मध्य प्रदेश

MP news, मुआवजा मांगने वाले किसानों को सडीएम ने दी गालियां वीडियो हुआ वायरल।

MP news, मुआवजा मांगने वाले किसानों को सडीएम ने दी गालियां वीडियो हुआ वायरल।

मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक अधिकारी का आम जनता से अभद्रता करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।
इससे पहले साजापुर कलेक्टर बांधवगढ़ एसडीएम एक तहसीलदार और फिर सिंगरौली में एसडीएम और अब रतलाम जिले के जावरा एसडीएम का किसानों को गालियां देते वीडियो वायरल हुआ है, पूर्व में अधिकारियों द्वारा किए गए इस तरह के कृत्य के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कलेक्टर से लेकर एसडीएम और तहसीलदार को नाप चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों की अनुशासनहीनता का सिलसिला बना हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद अब माना जा रहा है कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह था मामला।

रतलाम जिले के पिपलौदा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ायला चौरासी में रेलवे दोहरी करण के लिए अधिग्रहण का काम चल रहा है भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को लेकर मौके पर sdm पहुंचे थे जहां रेलवे दोहरी करण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के दौरान किसानों ने जब मुआवजे की मांग की तब मौके पर पर SDM अनिल भाना भड़क गए। वायरल वीडियो में एसडीएम अनिल भाना किसानों से अभद्रता करते हुए गाली-गलौच पर उतारू हो गए और किसानों को धमकाया भी वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि किसान बार-बार बोल रहे हैं की आप सही शब्दो का प्रयोग करो साहब, तो साहब बोल रहे ही की तुम जानते नहीं हो मुझे। इस दौरान मौके पर किसान भड़क गए और उन्होंने जब नाराजी जताना शुरू की तो एसडीएम अपने सुरक्षाकर्मी के साथ गाड़ी में बैठाकर रवाना हो गए थे।

एसडीएम पर होगी कार्रवाई-?

मध्य प्रदेश में डा मोहन यादव की सरकार अभद्रता करने वाले अधिकारियों को एक के बाद एक की गई कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि जावरा एसडीएम पर भी मुख्यमंत्री कार्यवाही करेंगे क्योंकि नाराज किसानों के साथ हुई अभद्रता का वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ड्राइवर के साथ अभद्रता करने वाले कलेक्टर जनता से अभद्रता करने वाली तहसीलदार मैडम और बांधवगढ़ के sdm द्वारा मारपीट करने के मामले सहित सिंगरौली जिले में एसडीएम द्वारा महिला से जूता पहनवाने के मामले में कार्रवाई कर चुके हैं अब जावरा sdm पर भी कार्रवाई हो सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button