रीवा जिले मे शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए SDM एवं SP अपराधियों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें- रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल

0

रीवा जिले मे शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए SDM एवं SP अपराधियों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें- रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल

मनोज सिंह  :  ब्यूरो रीवा

रीवा  :  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों को आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं, कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने तथा निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, सभी थाना प्रभारी निगरानी सुदा बदमाशों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सूची बनाने इनके विरूद्ध 8 सितंबर से 10 सितंबर तक अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, सभी एसडीएम तथा एसडीओपी अपने अनुभाग में शिविर के संबंध में समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें, गत विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में निर्वाचन संबंधी अपराधों में लिप्त व्यक्तियों तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करें, न्यायालय से जारी वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली करायें, फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयास करें, सभी कार्यपालन दण्डाधिकारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में सुनवाई करके बाउंडओवर की कार्यवाही करायें, बिना समुचित कारण के किसी भी आवेदक को दो से तीन दिन से अधिक समय की पेशी न दें, राजस्व और पुलिस अधिकारी पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए दल प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.