Rewa News : बयानों के लिए चर्चित सांसद जनार्दन मिश्रा ने बता दिया कि भाजपा किसकी पार्टी है देखिए वीडियो।
Rewa News : सांसद जनार्दन मिश्रा ने बता दिया की बीजेपी किसकी पार्टी है देखिए वीडियो।
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक और विडियो वायरल. बोले बीजेपी, छत्रपति शिवाजी की पार्टी है. हम मातृभूमि के लिए सिर कटाने वाले लोग।
विराट वसुंधरा न्यूज़ : ब्यूरो रीवा
रीवा। अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रीवा संसदीय सीट से सांसद जनार्दन मिश्रा एक विडियो आज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में सांसद जनार्दन मिश्रा यह कहते हुए दिखाई दे रहें है की आज हमारे ऊपर आरोप लगते है की भारतीय जानता पार्टी सांप्रदायिक पार्टी है लेकिन ऐसा नहीं है बीजेपी तो छत्रपति शिवाजी की पार्टी है हम तो शिवाजी की पूजा करते है. क्योंकि हम मातृभूमि के लिए सर कटाने वाले लोग है.
बता दें की वायरल विडियो बीते 9 मार्च का है शहर के रतहरा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा व पार्क का लोकार्पण कार्यक्रम का अयोजन किया गया था कार्यक्रम में प्रदेश की डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य बीजेपी नेता उपस्थित रहें इसी दौरान अपने बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण के दौरान एक बार फिर कुछ एसा बयान दे डाला की एक बार फिर वह सोशल मीडिया में छा गए और उनके बयानबाजी का विडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल होने लगा.
सासंद जनार्दन मिश्रा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी छत्रपति शिवाजी की पार्टी है. उनका यह बयान उस समय वायरल हुआ जब भारतीय जानता पार्टी तीसरी बार उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उनके द्वारा दिए गए इस बयान को लोग अब चुनावी स्टंट मान रहे है. यह पहला ऐसा मामल नही है जब सासंद जनार्दन मिश्रा अपने बायनबाजी को लेकर सुर्खियो में आए हो इससे पूर्व भी उन्होने कई इसे बयान दिए है जिसके चलते वह देश भर में चर्चा का विषय बने रहे.
इसके आलावा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण में कहा की हम मातृभूमि की पूजा और छत्रपति शिवाजी की सेवा इसलिए करते हैं के इस देश में समाज को तोड़ने वाली राजनीती न हो और समाज का दमन करने वाली राजनीती न हो. समाज में तुष्टिकरण की राजनीती न हो समाज में सबको बराबर का दर्जा देने वाले राजनीती हो. इस लिऐ हम छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा करते है.
सांसद जनार्दन मिश्रा यही नहीं रुके उन्होने कहा कहा की वीर शिवाजी ने मुगल शासक को दक्षिण में पैर नही रखने दिया और उत्तर से मार कर खदेड़ दिया और दिल्ली की सल्तनत पर पैर जमाने का काम किया था. सांसद ने कहा की एक छोटे से दीवान के सुपुत्र जिनके पिता ने उन्हे उत्साहित किया लेकिन धन्य है वो मां जिसने. धन्य हो उस मां का दूध जिसने. धन्य हो उस मां का कलेजा और धन्य हो उस मां का धीरज जिसने शिवाजी जैसे बालक को जन्म देकर पाला और पोशा. दर दर भटकने के बावजूद उसके शौर्य को बढ़ाने का काम किया और किशोर अवस्था में शिवाजी महाराज ने उस मां के दूध का लाज रखते हुए सबसे पहले आक्रमण करके सबसे पहले कब्जा किया.