Rewa News , पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वय अजय सिंह राहुल और डॉ गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र।
देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने कांग्रेस पार्टी को हर हाल में जीतना जरूरी : अजय सिंह राहुल।
मुख्यमंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं को जेल में ठूस रही भाजपा सरकार : डॉ गोविंद सिंह राजपूत।
रीवा जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आज मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं रीवा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी डॉक्टर गोविंद सिंह राजपूत पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वारा कांग्रेस के नेताओं को जीत का मंत्र दिया गया आज मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के निवास पर मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट से कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल और रीवा लोकसभा के प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पहुंचे थे और रीवा जिले की सभी विधानसभा और मऊगंज जिले की विधानसभा क्षेत्र के गिने चुने नेताओं को बैठक में बुलाकर लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई और कांग्रेस पार्टी से रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा को संसद बनाकर दिल्ली भेजने की बात कही गई।
संविधान और लोकतंत्र बचाने कांग्रेस का जीतना जरूरी: अजय सिंह राहुल।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि हम सबको पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव 2024 लड़ना है प्रत्याशी कौन है इससे मतलब नहीं होना चाहिए क्योंकि इस समय देश का लोकतंत्र ख़तरे में है और संविधान भी खतरे में है इसके साथ ही विपक्ष की राजनीति भी खतरे में है सभी नेता और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर तटस्थ होकर काम करना है और कांग्रेस पार्टी को हर हाल में जीत दिलाना है कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा जुडी़ है रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा को इसलिए चुनाव जीतना जरूरी है क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि इसका विरोध करने वाला सदन तक पहुंचे देश को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को जीतना जरूरी है फिर प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं उनका स्वार्थ है ऐसे ही लोग कांग्रेस में रहकर भाजपा की मदद करती थी विपरीत परिस्थितियों में जो आज भी कांग्रेस के साथ खड़ा है वही निष्ठावान ईमानदार और कांग्रेस का सच्चा सिपाही है।
विपक्षी नेताओं को जेल में ठूस रही भाजपा सरकार : डॉ गोविंद सिंह राजपूत।
रीवा कांग्रेस प्रभारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रीवा में कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत है जरूरत सिर्फ इस बात की है कि अपनी ताकत को सही दिशा में उपयोग करके अभी मतदान होने तक कांग्रेस पार्टी के लिए जी-तोड़ मेहनत करना है क्योंकि भाजपा सरकार में ना तो विपक्ष सुरक्षित है ना विपक्ष के नेता यहां फिर चाहे मुख्यमंत्री हो या कोई विपक्ष का नेता हो भाजपा सरकार किसी न किसी रूप में विपक्ष को खत्म कर देना चाहती है और सीबीआई ईडी जैसी संस्थाओं को आगे करके विपक्ष का दमन कर रही है विपक्षी पार्टी का बैंक खाता फ्रीज करना जैसे कुचक्र को देश की जनता समझ रही है कांग्रेस कार्यकर्ता इस बार जमकर मेहनत करें और हर हाल में कांग्रेस पार्टी का सांसद नीलम मिश्रा के रूप में रीवा से जीतकर दिल्ली जाना चाहिए।
इनकी रही मौजूदगी।
बैठक में रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा बाबा, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, सिरमौर से गिरिजेश पाण्डेय मऊगंज जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम, गुढ़ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कपिध्वज सिंह, मनगवां से बबीता साकेत, गुढ़ से राजेंद्र मिश्रा, त्योंथर से रमशंकर सिंह देवतालाब से पूर्व विधायक विद्यावती पटेल सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।