रीवा

Rewa news, लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका इन दिग्गज नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस।

Rewa news, लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका इन दिग्गज नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस।

रीवा लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वालों की लाइन लगी हुई है बीते सप्ताह पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल और अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस को कमजोर कड़ी से जोड़ दिया था तो वहीं अब सबसे बड़ा झटका कांग्रेस पार्टी को आज लगा है जब रीवा कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण अध्यक्ष रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया उन्होंने सैकड़ो कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है, बता दें कि त्रियुगीनारायण शुक्ला सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बड़े कांग्रेस नेताओं में शुमार है दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव 2023 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया था तभी से रूस्ट चल रहे थे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस हाई कमान से कई नेताओं ने कहा था कि किसी भी स्थानीय कांग्रेस के नेता को टिकट दे दिया जाए हम स्वीकार करेंगे लेकिन भाजपा से कांग्रेस में आने वाले और कांग्रेस से भाजपा जाने वाले दलबदलू नेता को टिकट न दिया जाए लगभग 8 की संख्या में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार नेताओं ने अभय मिश्रा का पुरजोर विरोध किया था लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभय मिश्रा को टिकट देकर इन नेताओं को नाराज कर दिया था।

कांग्रेस संगठन की टूटी कमर।

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं गी गिनती कांग्रेस पार्टी की रीढ़ जैसी रहीं है रीवा जिले की राजनीति में भले ही कांग्रेस पार्टी चुनाव ना जीत पाए लेकिन कांग्रेस की मुख्य धारा और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं की लाइन में त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत का नाम प्रथम पंक्ति में रखा जाता है श्री शुक्ल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं इसके साथ ही दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं कांग्रेस संगठन में इनकी काफी मजबूत पकड़ है सरल सहज छवि के साथ जनाधार वाले नेताओं में भगत शुक्ला की गिनती होती है उसके कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस संगठन की कमर टूटने से कम नहीं है

लोकसभा चुनाव में पड़ेगा फर्क।

कांग्रेस पार्टी वैसे भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लगातार हार रही है ऐसे में मुख्य धारा की राजनीति करने वाले परंपरागत कांग्रेसी जब कांग्रेस छोड़ देंगे तो इसका असर लोकसभा चुनाव में जरूर पड़ेगा रीवा लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को छोड़ देना बड़ा झटका से कम नहीं है माना जा रहा है की त्रियुगीनारायण शुक्ला कांग्रेस पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्णय से टिकट को लेकर नाराज हैं रीवा लोकसभा टिकट के लिए भी कांग्रेस पार्टी से श्री शुक्ला दावेदार थे लिहाजा इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर कांग्रेस पार्टी के सेमरिया विधायक की पत्नी नीलम मिश्रा को टिकट दे दिया है कांग्रेसियों को इस बात से एतराज है कि कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यकर्ता को यदि टिकट दी जाती तो बेहतर होता जो कांग्रेस पार्टी के सदस्य नहीं है उसे टिकट देकर संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत लगन को मजाक बना दिया गया है। हालांकि अभी कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं ने यह नहीं बताया कि किस पार्टी में जाएंगे लेकिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा चल रही है कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस बार अपनी रणनीति से कांग्रेस पार्टी की जेड़े दिला दी है और भगत शुक्ला आगामी दिनों में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button