रीवा

Rewa news एसडीएम कार्यालय हनुमाना से जारी हो गये कई फर्जी आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला।

Rewa news एसडीएम कार्यालय हनुमाना से जारी हो गये कई फर्जी आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला।

मऊगंज जिले के हनुमान एसडीएम कार्यालय से एक फर्जी आदेश जारी हो गया है जिसे बाबू की करामात बताया जा रहा है मऊगंज जिले में जल स्तर गिरने से सूखाग्रस्त घोषित किया गया जिला कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा हैंड पंप उत्खनन में रोक लगाई गई है किंतु हैंड पंप उत्खनन पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर एसडीएम कार्यालय हनुमना से बाबू द्वारा एक महीने में चार-चार फर्जी आदेश जारी कर हैंड पंप उत्खनन में दो हजार से पांच हजार तक की राशि आवेदकों के माध्यम से ली गई सबसे बड़ी बात यह रही की सरकारी खजाने में स्वीकृत हैंड पंपों की राशि ना जाकर फर्जी रसीद जारी करके बाबू और एसडीएम के कार्यालय में जमा हो गई ताजा मामला हनुमना के दादर पूर्वी का है जहां 22 अप्रैल को बेवा छोटकी पत्नी अजीम बख्श द्वारा एसडीम कार्यालय में हैंड पंप उत्खनन आवेदन दिया गया आवेदन के परिपालन में पीएचई द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन दिया गया की उत्खनन आवश्यक है किंतु एसडीएम के निर्देशन में कार्यालय के बाबू द्वारा 14 मई जो उत्खनन आदेश जारी किया गया उसमें लंबी सील है पर गोल सील नहीं लगी है और हस्ताक्षर भी नहीं है अनपढ़ बेवा छोटकी और बोरिंग मशीन मालिक इसी को आदेश मानकर 16 मई को बोर कराया गया किंतु गांव वालों की शिकायत पर पटवारी द्वारा एसडीम कार्यालय में शिकायत की गई और हनुमना थाने की पुलिस द्वारा बोरिंग मशीन को जप्त किया गया बेवा छोटकी बक्स द्वारा दलाल के माध्यम से तीन हजार रुपए दे दिया गया लेकिन एसडीएम कार्यालय के बाबू सरकारी खजाने में राशि जमा ना करने के बदले फर्जी आदेश दे दिया गया एसडीएम कार्यालय हनुमना के दबाव में थाना हनुमना पुलिस द्वारा आनन-फानन में बोरिंग मशीन के मालिक पर कार्रवाई न करके देखरेख करने वाले ऑपरेटर पर कार्रवाई करने की जानकारी मिली है।

कितने फर्जी हुए आदेश।

हनुमना एसडीएम कार्यालय द्वारा 10 मई को हर्दी निवासी रामपति पटेल को आदेश दिया गया जिसमें लंबी और गोल दोनों सील है किंतु हस्ताक्षर नहीं है फिर अलहवा कोलाहल नरेंद्र प्रसाद मिश्रा निवासी को 14 मई को आदेश दिया गया जिसमें कोई सील नहीं है और हस्ताक्षर है तीसरा आदेश दादर पूर्वी बेवा छोटकी पत्नी अजीम बॉक्स को 22 मई को आदेश दिया गया जिसमें लंबी सील लगी है गोल नहीं है और हस्ताक्षर भी नहीं है फिर चौथ आदेश चौहना निवासी उमाशंकर पांडे को 16 मई को दिया गया जिसमें गोल सील नहीं है लंबी सील है और हस्ताक्षर है एसडीएम कार्यालय हनुमना में मई महीने में में चार आदेश जारी किए गए आदेश जारी करने में कार्यालय के बाबू द्वारा किसी में हस्ताक्षर नहीं तो किसी में लंबी और गोल सील नहीं है कई तरह की सीलो का उपयोग करके फर्जी तरीके से हैंडपंप उत्खनन के आदेश दिए गए

एसडीएम और मशीन संचालक की बातचीत।

बोरिंग मशीन ऑपरेटर पर कार्रवाई करने एवं जारी आदेश के संबंध में जब बोरिंग मशीन मालिक द्वारा एसडीम से बात की गई तो एसडीएम हनुमना द्वारा मीडिया में प्रसारण करने की धमकी दे डाली कहा जो करना हो करो कहा गया मेरा आदेश नहीं है किंतु बोरिंग मशीन मालिक द्वारा बार-बार वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि मेरा क्या कसूर है मैंने कार्यालय के आदेश पर बोरिंग की थी फिर मुझ पर कार्रवाई क्यों हो रही है हनुमना एसडीएम राजेश मेहता एवं कार्यालय के बाबू शशिधर द्विवेदी पर क्या जिला कलेक्टर कार्रवाई करेंगे हनुमना में इस तरीके के कई और आदेश जारी किए गए हैं बड़े स्तर से जांच करने के बाद इन सभी फर्जी आदेशों का खुलासा हो सकता है।

इनका कहना है।

आदेश में मेरा हस्ताक्षर नहीं है कैसे और कौन जारी किया यह जांच का विषय है आवेदीका न्यायालय जा सकती है*

राजेश मेहता
एसडीएम हनुमना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button