Rewa news, मनगवां क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से घटी दूसरी बड़ी घटना दुधारू गायों सहित सात गौवंश की दर्दनाक मौत।
Rewa news, मनगवां क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से घटी दूसरी बड़ी घटना दुधारू गायों सहित सात गौवंश की दर्दनाक मौत।
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में बीते सप्ताह ग्राम तिवनी में एक किसान की भैंस विद्युत तार में फंसकर काल के गाल में समा गई थी इस दौरान क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति मनगवां द्वारा मौके पर पहुंचकर गरीब परिवार की मदद के लिए मृतक भैंस का डॉक्टर को बुलाकर पीएम करवाया गया और बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई गई थी की सभी जगह जो विद्युत तार लटके हुए हैं उनको ठीक किया जाए अब दूसरी घटना ग्राम पंचायत तेंदुआ कोठार तहसील मनगवां थाना क्षेत्र गढ़ से सामने आई है जहां एक साथ सात मवेशी बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गए हैं इस समय देखा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की क्या व्यवस्था है कई जगह सर्विस लाइन के तार लटक रहे है बांस लगाकर बिजली के तार को ऊपर किया जाता है बांस के सहारे लत्ता लपेटी करके बिजली की व्यवस्था चल रही है।
ऐसे हुई घटना।
घटना को लेकर बताया गया है कि आज सुबह किसानों ने ऐरा होने की वजह से अपने मवेशियों को चरने के लिए सुबह 5:30 बजे छोड़ दिया था जैसे ही मवेशी तेंदुआ कोठार गांव के बगीचे में पहुंचे वहां विद्युत तार लटक रहा था जिसमें एक गाय फंस गई और तड़पने लगी इसी दौरान अन्य मवेशी भी भगदड़ करने लगे और एक के बाद एक सात मवेशी बिजली तार की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई मृतक मवेशियों में कुछ दुधारू गाय बताई गई है और तीन बछड़े भी शामिल है प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बगीचे के बीचों बीच रास्ता है जिससे मवेशी जा रहे थे और अचानक बिजली के तार जो जमीन से कुछ ऊपर लटक रहा था उसमें फंस गए और एक के बाद एक कुल सात मवेशी करेंट की चपेट में आने से काल के गाल में समां गए।
जानलेवा बनी है बिजली विभाग की लापरवाही।
मनगवां क्षेत्र में इन दिनों कई जगह बिजली के तार लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है 7 दिन के अंदर मनगवा क्षेत्र में दो बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है जो विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है आज सुबह जो घटना हुई है उससे गांव के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है बताया गया है कि विद्युत वितरण केंद्र त्योंथर द्वारा मेंटेनेंस कार्य नहीं किया जा रहा है और कई जगह बिजली के तार लटक रहे हैं और कई जगह ट्रांसफार्मर भी खुले हैं और उनसे तार लटक रहे हैं ऐसे में अगर बिजली विभाग तुरंत ध्यान नहीं देगा तो अभी और दुर्घटनाएं घटित हो सकती है।
हवा हवाई विद्युत विभाग का मेंटेनेंस
रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय मई जून के महीने में विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है ऐसा प्रतिवर्ष मेंटेनेंस कार्य होता है लेकिन धरातल पर उनके मेंटेनेंस नही दिखाई देता है जहां पर दुर्घटना घटित होती है उसके बाद बिजली विभाग आनन फानन में सुधार कार्य करता है लेकिन अन्य जगह जहां विद्युत पोल से तार लटक रहे हैं उनका मेंटेनेंस नहीं किया जाता घटनास्थल तेंदुआ कोठार में देखा जा सकता है कि विद्युत तार बांस के पोल से सर्विस लाइन के रूप में दी गई है विद्युत पोल दूर-दूर लगाए गए हैं और तार को एक निश्चित ऊंचाई देने के लिए बांस का सहारा लिया गया है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि राशि गवन करने के लिए बिजली विभाग सिर्फ हवा हवाई मेंटेनेंस कार्य करता है और बिजली विभाग के ही लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही है।