Rewa news, हाइवे सड़क सोहागी पहाड़ में धू- धू कर जल गया अल्ट्राटेक कंपनी का क्लैंकर लोड ट्रेलर, चालक की मौत।

0

Rewa news, हाइवे सड़क सोहागी पहाड़ में धू- धू कर जल गया अल्ट्राटेक कंपनी का क्लैंकर लोड ट्रेलर, चालक की मौत।

 

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ में आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई जिसमें ट्रेलर जलकर राख हो गया और ड्राइवर की मौत हो गई है इस भीषण आगजनी की दुर्घटना को लेकर फरियादी रावेन्द्र मिश्रा पिता राम बदन मिश्रा उम्र 44 साल निवासी ग्राम सोहागी थाना सोहागी जिला रीवा थाना सोहागी पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराये है कि मै शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट में ट्रक ट्रेलर चलाता हूं। चालक अजीत आदिवासी पिता बुद्धिनारायण आदिवासी निवासी पहाड़ी खुर्द जिगना थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज भी शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता है।

 

आज दिनांक 28/05/24 को रात में अजीत आदिवासी ट्रेलर क्रं. UP70JT8316 में अल्ट्राटेक कंपनी बघवार सीधी से क्लैंकर लोड कर अल्ट्राटेक कंपनी एनटीपीसी शंकरगढ़ उ.प्र जा रहा था। जो आज सुबह समय करीबन 06.30 बजे सोहागी पहाड़ से उतरते समय सेल्फी प्वाईंट से नीचे वाले मोड़ में ट्रक को तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक को पलटा दिया जिससे चालक अजीत को गंभीर चोटे आयी एवं ट्रक में आग लग गयी। तब झिरिया टोल प्लाजा के एम्बूलेंस द्वारा अजीत को अस्पताल त्योंथर ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिये हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.