रीवा

हिन्दू धर्म की पूज्यनीय गौमाता और गौवंशों की इन दिनों सड़कों पर देखी जा रही दुर्दशा।

हिन्दू धर्म की पूज्यनीय गौमाता और गौवंशों की इन दिनों सड़कों पर देखी जा रही दुर्दशा।

 

रीवा जिले के नेशनल हाईवे सड़क रीवा से चाक घाट और हनुमना मार्ग में इन दिनों शाम ढलते ही हिंदू धर्म की पूज्यनीय गौ माता और गौवंशों की दुर्दशा नेशनल हाईवे सड़क में देखी जा रही है। आज विराट वसुंधरा समाचार पत्र के संवाददाता संजय पांडेय द्वारा मनगवां से चाकघाट तक सड़क मार्ग में भ्रमण के दौरान मनगवां से आगे ओवरब्रिज के पास गंगेव धारा बीघा अगडाल सोहागी से लेकर चाकघाट तक काफी संख्या में मवेशियों को देखा गया जो यह बताने के लिए काफी है कि गौवंशों को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायतें नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों तथा जिम्मेदार शासन प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कुछ नहीं किया जाता।

 

रीवा शहर से आगे कोष्टा रायपुर कर्चुलियान जोगिनिहाई और फिर मनगवां से आगे हनुमाना तक यही हाल है। बरसात होने की वजह से मवेशी हाईवे सड़क में डेरा डालते हैं और सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं दो पहिया वाहन चालकों को सड़क पर बैठे मवेशी समझ में नहीं आते और दुर्घटनाएं हो रही है इसी तरह फोर व्हीलर और भारी बाहन से मवेशियों के टकराने से मवेशियों की एक तरफ जहां जान जा रही है तो वहीं वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जबकि मध्य प्रदेश का बॉर्डर चाक घाट पार करते ही उत्तर प्रदेश में सड़कों पर मवेशियों की संख्या इस तरह से नहीं देखी जा रही है।

 

 

मध्य प्रदेश में इन दिनों गौवंशों को लेकर राजनीति तो सत्ता विपक्ष करते देखें जा रहे हैं लेकिन अभी तक अवारा मवेशियों को गौशाला नसीब नहीं हुआ और हजारों की संख्या में गौवंश हाईवे सड़क पर डेरा डाले रहते हैं आवारा मवेशियों की वजह से किसानों की फसल का नुकसान होना किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या है सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कई अधिवक्ताओं ने न्यायालय में परिवाद भी दायर कर रखा है और आए दिन किसानों और किसानों के संगठनों द्वारा शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाता है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई।

 

नेशनल हाईवे सड़क पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है क्योंकि मवेशी अचानक सड़क पर बैठे हैं या फिर आ जाते हैं जिसकी वजह से तेज रफ्तार वाहन को ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर पाता और दुर्घटना हो जाती है देखा जाए तो अक्सर सड़क पर बैठे मवेशियों को दो पहिया वाहन चालक नहीं देख पाते और एक्सीडेंट हो जाता है अगर आवारा मवेशियों की सींग पर रेडियम लगाए जाने की व्यवस्था की जाए तो दो पहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाएं कुछ कम हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button