Rewa news, रीवा में यहां बनने जा रहा 1.54 करोड़ की लागत से आधुनिक डिजिटल सुविधाओं से लैस मुक्तिधाम।
Rewa news, रीवा में यहां बनने जा रहा 1.54 करोड़ की लागत से आधुनिक डिजिटल सुविधाओं से लैस मुक्तिधाम।
सिरमौर/रीवा
ग्राम पंचायत से परिषद बनी नप सिरमौर के 400 वर्ष पुराने रानी तालाब के उत्तर छोर में डिजिटल मुक्तिधाम श्मशान घाट 1 करोड़ 54 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा।
सिरमौर के लोगो की बढ़ती मांग पर नगर परिषद सिरमौर अध्यक्ष माननीय श्री संदीप सिंह जी के अथक प्रयास से मुक्तिधाम की सौगात आखिरकार मिल गई।
वाटिका, पार्किंग, पानी, लाइट के साथ डिजिटल व्यवस्था
नप सिरमौर के वार्ड क्रमांक 4 में बन रहे मुक्तिधाम का नप के उपाध्यक्ष माननीय श्री विजय सोनी जी के द्वारा पार्षद एड शैलेंद्र सिंह भदौरिया, पार्षद श्री विशाल गुप्ता, पार्षद श्रीअमरजीत दाहिया, पार्षद प्रतिनिधि एड पंकज श्रीवास्तव , पार्षद प्रतिनिधि श्री गुडडू खान , स्वछता ब्रांड एंबेसडर श्री शिवकुमार सोनी के साथ मुक्तिधाम का निरीक्षण किया गया।
नप उपाध्यक्ष माननीय श्री विजय सोनी जी ने संविदाकार एवम प्रभारी अधिकारी अजय पांडेय (राजस्व उप निरीक्षक) को मुक्तिधाम की कार्य योजना के लेआउट के साथ निर्देशित किया की तैयार डीपीआर के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण समयावधि में कार्य कराया जाय । इस दौरान अश्वनी तिवारी, ज्ञानेंद्र पांडेय, संजय साकेत सहित निकाय के कर्मचारी, स्थानीय लोग मौजूद रहे ।