Rewa news:रीवा में अगले महीने इन्वेस्टर मीट लेके आ रहा हूं: सीएम

0

Rewa news:रीवा में अगले महीने इन्वेस्टर मीट लेके आ रहा हूं: सीएम

 

 

 

भारी बारिश के बीच वर्चुअल जुड़े सीएम , त्योंथर में लगाई सौगतो की झड़ी।

रीवा _मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर से वर्चुअल जुड़ कर चाकघाट बघेड़ी मंडी प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से प्रारंभ होने वाले
प्रदेशव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की मौजूदगी में किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन है,विश्वकर्मा जयंती है ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी जी की भी जयंती है मैं सब को स्मरण कर रहा हूं।आप सब को बधाई दे रहा हूं हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।आज त्यौंथर किसी भी हाल में आना था।जबलपुर तक आ भी गए लेकिन आगे का कोई मार्ग नही मिला तो हमने कहा हवामार्ग से आप प्रतिकात्म जुड़ कर अपनी भावनाओं को प्रतीक छाया के रूप में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सम्पन्न करें।उन्होंने जबलपुर से जनकपुरी को राम राम कहा, ज्ञातव्य हो की रीवा में मुख्यमंत्री की ससुराल है। मोहन यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की है ।रीवा समेत पूरे प्रदेश में जन औषधी केंद्र प्रारंभ हो रहा है।धोती ,कपड़ा ,मकान एवं दवाईयां सबको उपलब्ध हो इस दिशा में प्रधानमंत्री की महती भूमिका है।मैं उनको धन्यवाद देता हूं।पीएम भावुक भी है और अपनी जनता के लिए सदैव कुछ कर गुजरने के लिए तत्पर रहते हैं।मैं उन्हे अपनी ओर से बधाई दे रहा हूं।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा भी आज प्रारंभ हो रहा है और स्वच्छता पखवाड़े में हमारे सभी सफाई बंधु शामिल होंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में अगले महीने इन्वेस्टर मीट लेके आ रहा हूं इस क्षेत्र में उद्योग और रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। लाड़ली बहनों और युवाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही है ।उन्होंने कहा कि त्योंथर विधानसभा में भी जो विकास की योजनाएं बनाई है मैं विधायक के साथ मिलकर के वो सारी योजनाओं के लिए जो कर सकता हू उसके लिए सारे प्रयास करूंगा।

जल्द होगा एयरपोर्ट का लोकार्पण: डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती है,हमारे प्रधानमंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिन को मनाने हम सब त्योंथर चाकघाट आने वाले थे रास्ते में थे खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सके।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौ महीने के कार्यकाल में विकास के अभूतपूर्व कार्य किए है।बाणसागर विंध्य के किसानों की तकदीर बदलने वाली योजना है आठ विधानसभा की एक एक इंच में पानी पहुंच जाए इसके लिए 4 हजार करोड़ की योजना का टेंडर हो चुका है।उन्होंने कहा कि विंध्य के विकास को उड़ान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री जी से बात कर जल्द ही रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया जाएगा।

जनता के जज्बे को सलाम:सिद्धार्थ

त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव ,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं मंत्री प्रतिमा बागरी स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़ी त्योंथर क्षेत्र की धरती पर उमड़ी भीड़ ने पानी, आधी,तूफान को हरा दिया, जनता के जज्बे को सलाम है।मुख्यमंत्री जी भी यहा आने के लिए आतुर थे उन्होंने हर संभव प्रयास भी किया पर खराब मौसम के चलते नहीं आ सके।मैं त्यौंथर परिवार की ओर से उनका स्वागत करता हूं। सिद्धार्थ ने कहा कि यहां की जनता से मुख्यमंत्री जी से बहुत उम्मीदें है उनके कुशल मार्गदर्शन में त्योंथर विधान सभा को प्रदेश की नंबर एक विधानसभा बनाना है।हम सब आपके रियल स्वागत के लिए आतुर है।

विधायक की मांग पर मिली सौगात

इस अवसर पर मोहन यादव ने कहा कि त्योंथर विधानसभा के लिए अपनी ओर से घोषणा करना चाहूंगा जिसकी मांग सिद्धार्थ तिवारी राज द्वारा की गई है।पांच एकड़ भूमि में बड़ा स्टेडियम बनाया जाएगा जो यहां के सभी विधाओं के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात होगी।इसके साथ ही लोनी बांध के जीर्णोद्धार की मांग आई उसके जीर्णोद्धार की घोषणा करता हूं।502 लाख की योजना के साकार होने से इसके बनने से 1 हजार 656 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई का पर्याप्त पानी मिल सकेगा।उन्होंने 251 लाख रु की लागत से माईनर एरिगेसन के माध्यम से माईनर नहर बना कर 1400 हेक्टर जमीन को सिंचित करने की घोषणा की। साथ ही 400 एकड़ में इंडस्ट्रियल हब एवं फूड पार्क की घोषणा की।उन्होंने कहा कि त्यौंथर भी लंबी उड़ान के लिए तैयार रहे। आज समय कम है सिद्धार्थ ने जो जो चाहा है सब पूरा होगा।

भारी बारिश में डटे रहे लोग

सुबह से ही समूचे जिले के साथ कार्यक्रम स्थल में भी भारी बारिश हो रही थी इसके बाबजूद रिकार्ड संख्या में लोग केबल लोग पहुंचे बल्कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल में डटे रहे।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल,जिला पंचायत सीईओ सौरव सोनवड़े,नगर परिषद अध्यक्ष विभव जैसवाल,त्योंथर नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णवती विद्यासागर शुक्ला समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.