शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

*शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, सरपंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन* *रामनगर मैहर* झोपा सरपंच ने sdm को जानकारी देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी लिमिटेड पवार जो जिला सीधी में स्थापित है, जिनके द्वारा खनन एवं सुरक्षा के नियमों का किसी भी प्रकार से पालन नहीं किया जा रहा है। कंपनी की जितनी भी बढ़ाने संचालित है, वह पूर्णतः खुनी हुई हैं, जिसमें आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्राम पंचायत अरगट कोठार में उक्त कंपनी की संचालित माईन्स पूर्णतः अवैध व गैर-कानूनी है। वस्तुत: यह माईन्स ग्राम पंचायत जिगना की राजस्व भूमि में संचालित है, लेकिन उसे अरगट कोठार में दर्शाया गया है जो नियमित गलत है। इस संबंध में ग्राम पंचायत जिगना से किसी भी प्रकार की एन.ओ.सी., उक्त कंपनी को प्रदान नहीं की गई है। अरगट माईन्स क्षेत्र खुला होने तथा सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं होने के कारण विगत माह दुर्घटना होने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। आये दिन व ते चिता होती रहती है खदान सुनी होने के कारन गाये बकरी माइंस में चली जाती है जिससे गिरने के कारन उनकी मृत्यु हो जाती है जो गंभीर चिंता का विषय है। और कम्पनी को कई बार सुचना देने के कंपनी द्वारा कोई भी पार्क नहीं पड़ा जो गंभीर चिंता का विषय का कारन है झोपा से अरगट मार्ग का उपयोग कम्पनी के द्वारा कर दिया गया है जिससे स्कूल के बच्चों को रोड न होने के दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है। कम्पनी द्वारा जिगना हिनौता मार्ग जो ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पूर्णतः सार्वजनिक निस्तार हेतु निर्मित की गई है, लेकिन उसी मार्ग में कंपनी द्वारा ओवर लोडेड भारी वाहन चलाये जा रहे है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, तथा पर्यावरण प्रदूषण का खतरा बह गया है। कंपनी के समस्त ओवर लोडेड भारी वाहन जो जिगना चौराहे से दिन रात तेज गति से गुजरते है, जिससे रहने वाली धूल और धूषित हवा चौराहे पर संचालित होटलों और दुकानों में रखे खाद्य पदार्थों में पड़ती है जिसने कई तरह की बीमारियां पनप रही है। नियमानुसार कंपनी भारी बहनों के आवागमन के लिए से मार्ग होना चाहिए।

0

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.