MP News त्योहारी सीजन में सोने चांदी ने लगाई छलांग जानिए आज क्या है कीमत।
MP News त्योहारी सीजन में सोने चांदी ने लगाई छलांग जानिए आज क्या है कीमत।
MP news, होली का त्यौहार आ रहा है त्योहार के चलते सोना चांदी खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है और कुछ लोग सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग भी कर सकते हैं ऐसे में त्यौहार ही सीजन में आज गुरुवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में भारी उछाल दिखाई दे रहा है।
आज 21 मार्च 2024 को सोने चांदी की नई कीमतें जारी हुई है जिसमें 18 कैरेट सोना दिल्ली सर्राफा बाजार के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत 50,690/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 50,560/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 50,560/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 51,070/- रुपये चल रही है और 22 कैरेट का सोना 61,950/- रुपये में मिल रहा है।
24 कैरेट सोने की कीमत 67,470/- रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसके अलावा चांदी की कीमत 78,500/- रुपये प्रति किलो ग्राम बताई जा रही है आज की भोपाल शहर में चल रही कीमत के अनुसार 1 किलोग्राम चांदी 1500 रुपये महंगी हुई है इसी तरह भोपाल में 18 कैरेट सोने की कीमत 50,600/- रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 61,850/- रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 67,470/- रुपये प्रति 10 ग्राम है।