MP News: सीवर लाइन के लिए 10 फीट खोदे गए गड्ढे में गिरी गाय, निगम अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन, फिर लोगों ने बचाई गायों की जान
MP News: मध्य प्रदेश की जबलपुर स्मार्ट सिटी अपने काम को लेकर कितनी स्मार्ट है इसकी झलक अक्सर इसके कामों में देखने को मिलती है. स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस का नमूना तब देखने को मिला जब एक गाय माता 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई. घटना शुक्रवार रात की है–MP News
दरअसल स्मार्ट सिटी (smart City) ने रणजी खालसा स्कूल के पास सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा था, जिसे काम होने के बाद खुला छोड़ दिया गया था। शुक्रवार की देर रात एक गाय इस खुले गड्ढे में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने नगर निगम में भी फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद भी जब किसी से फोन पर संपर्क नहीं हुआ तो मौजूद लोगों ने अपने स्तर से गाय को हटाने की पूरी कोशिश की. सुबह-सुबह लोगों ने किसी तरह रस्सी के सहारे गाय को बाहर खींचकर उसकी जान बचाई।
बता दें कि पूरे जबलपुर में स्मार्ट सिटी सीवर लाइन के लिए सड़कों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं. लेकिन इस काम में उनकी लापरवाही भी देखने को मिल रही है. इन्हें ढकने की बजाय खुला छोड़ रहे हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्मार्ट सिटी का रांझी मस्ताना चौक के पास सीवर लाइन का काम चल रहा है। जिसके लिए जेसीबी से गहरे-गहरे गड्डे खोदे हैं। शुक्रवार को भी ठेकेदारो ने बीच सड़क पर गड्डा खोदा। पर उसे न ही कवर किया, और न ही वहां कोई निशान का बोर्ड रखा गया जिसके चलते ये हादसा हो गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर स्मार्ट सिटी अपने कामों को लेकर स्मार्टनेस कब दिखाएगी? अगर खुले गड्ढों की वजह से कोई बड़ी अनहोनी हो जाती है या फिर किसी की जान चली जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?