MP news, युवा सर्राफा व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारने का लाइव वीडियो आया सामने गोली चलते ही लोगों में मच गई थी भगदड़।

0

MP news, युवा सर्राफा व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारने का लाइव वीडियो आया सामने गोली चलते ही लोगों में मच गई थी भगदड़।

 

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में एक हिस्ट्रीशीटर ने खुलेआम गोली चलाकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो में देख सकते हैं कि पेशेवर अपराधी ने बीते रविवार को कई लोगों के बीच बैठे सर्राफा व्यवसाई को अचानक गोली मार दी गोली चलते ही वहां बैठे लोगों में भगदड़ मच गई और अपराधी बड़े आराम से गोली चलाने के बाद देसी कट्टे को अपने पैंट में खोंसते हुए वहां से निकल गया और गोली लगने के बाद युवा सर्राफा व्यवसाई वहीं घटनास्थल पर अचेत पड़ा रहा घटना की जानकारी लोगों को हुई तो घायल युवक को खाना खाना में झांसी अस्पताल इलाज के लिए जाया गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान किसने दम तोड़ दिया।

ऐसे हुई घटना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय धर्मेन्द्र सोनी सर्राफा व्यवसाई का रोहित केवट नामक व्यक्ति से पैसों के लेनदेन का कोई विवाद चल रहा था रोहित केवट पेशेवर अपराधी है जो धर्मेंद्र सोनी का पैसा नहीं लौट रहा था इसी बात पर दोनों में कहां सुनी हो रही थी उस दौरान मंदिर के चबूतरे पर कई लोग बैठे थे धर्मेंद्र और रोहित में बातचीत हो रही थी अचानक रोहित ने अपने पैंट से कट्टा निकाला और सामने बैठे धर्मेंद्र के ऊपर फायर कर दिया गोली धर्मेंद्र के कनपटी में लगी और धर्मेंद्र वही अचेत होकर चबूतरे पर गिर गया आसपास बैठे लोगों में भगदड़ मच गई।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

युवा सर्राफा व्यवसाई धर्मेंद्र सोनी को गोली मारने वाले पेशेवर अपराधी रोहित केवट को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है घटना होने के बाद ही पुलिस में एफआईआर दर्ज किया था अस्पताल में उपचार के दौरान आज सुबह धर्मेंद्र की मौत होने के बाद पुलिस में अपराध की धाराओं में इजाफा करते हुए धारा 302 का इजाफा किया है। तो वही इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने अपने चचेरे भाइयों को भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है पुलिस घटना की जांच विवेचना कर रही है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.