भोपाल के पाश कालोनी कटाराहिल्स में दुकानदार ने महिला की लूटी अस्मत आरोपी गिरफ्तार।
भोपाल के पाश कालोनी कटाराहिल्स में दुकानदार ने महिला की लूटी अस्मत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शांति का टापू कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ऐसी जगह है जहां महिलाएं सुरक्षित हैं ऐसा माना जाता है लेकिन कटारा हिल्स क्षेत्र में एक 36 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है जहां किराना व्यापारी ने दुकान में बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिससे डरकर महिला चुप रही और पांच माह बाद हिम्मत करके उसने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कटाराहिल्स थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला जो साफ – सफाई का काम करती है। वह कटाराहिल्स की एक पाश कालोनी के एक मकान में जनवरी 2023 में काम करती थी, इस दौरान कालोनी परिसर में किराने की दुकान चलाने वाला जयपाल सिंह राजपूत की दुकान पर बीते एक अप्रैल 2023 को वह किराना दुकान से सामान लेने गई थी तब दुकानदार ने उसे अपनी दुकान के अंदर बुलाया और दुकान का शटर बंद कर उसकी अस्मत लूट ली और धमकी दिया कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह जान से खत्म कर देगा।
इस घटना के बाद महिला ने कालोनी में काम करना बंद कर अपने गांव चली गई थी। जब वह बीते दो दिन पहले अपना पुराना हिसाब करने कालोनी आई तो आरोपी ने महिला को धमकी दी। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाई और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।