Satna news, पुलिस ने 12 लाख 24 हजार का पकड़ा नशीली कफ सिरफ का जखीरा, एक गिरफ्तार दो फरार,
Satna news, पुलिस ने 12 लाख 24 हजार का पकड़ा नशीली कफ सिरफ का जखीरा, एक गिरफ्तार दो फरार,
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सतना के मार्गदर्शन में तथा sdop नागौद IPS श्रीमती विदिता डागर और रोहित राठौर sdop चित्रकूट के नेतृत्व में थाना सिंहपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप पकड़कर अवैध प्रतिबंधित नशे के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई है। सतना पुलिस की पकड़ में आए आरोपी दिवाकर कुमार पटेल ने पूंछ-तांछ में पुलिस को बताया कि उक्त माल बांदा से पिकअप में अपने साथी अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव के साथ लेकर सतना जिले में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करने आ रहा था, पुलिस ने अपराध की धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और कार्यवाही के दौरान तलाशी एवं जप्ती का आडियों वीडियों रिकार्डिंग धारा 105 बीएनएसएस के तहत मोबाइल से की गई है।
नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा नशे का जखीरा।
इस मामले को लेकर सतना पुलिस ने बताया कि बीते दिनाँक 12. जुलाई 2024 को मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई है मुखबिर द्वारा दी गई सूचना में एक बिना नम्बर की पिकअप वाहन में सामने ऊपर पट्टी में रामलला की कृपा से लाल पेंट से लिखा है, उसमें कैरेट लोड़ है, और उसके नीचे भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप लोड़ कर पहाड़ी खेरा की तरफ से सिंहपुर होते हुये सतना की ओर बिक्री करने के लिए परिवहन की जा रही है एसपी सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार नशे की खेप को पकड़ने नाकाबंदी हेतु खनगढ़ मोड़ ग्राम महतैन पहुंची और रात में टार्च, सर्च लाइट एवं मोबाइल की रौशनी से सड़क में स्टापर लगाकर नाकाबंदी शुरू कर दी वाहनों की जांच पड़ताल चल रही थी तभी एक पिकअप वाहन का चालक वाहन लेकर आया, जिसे रोका गया, वाहन को किनारे लगवाया गया, जिसमें सामने ऊपर पट्टी में लाल कलर के पेन्ट से रामलला की कृपा से लिखा था, जैसे ही वाहन रुका पिकप वाहन चालक से पूछताछ की जा रही थी तभी दो व्यक्ति पिकअप से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले पकड़े गए पिकअप चालक का नाम दिवाकर कुमार पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टीकर, पटपरहा टोला, थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा का बताया गया है।
60 पेटी पाई गई नशीली कप सिरफ।
पुलिस की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से 15 नग प्लास्टिक के पुराने खाली कैरेट तथा 60 पेटियों में भरी मादक पदार्थ नशीली कफ आनरेक्स सिरप पाई जो प्रत्येक कागज के कार्टून में 120 शीशी भरी हुई थी, गिनती करने पर कुल 7,200 शीशी आनरेक्स कफ सिरप पाई गई।
एक गिरफ्तार दो फरार।
पुलिस ने एक आरोपी दिवाकर कुमार पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष सा. पटपरहा टोला टीकर थाना गोविन्दगढ जिला रीवा को गिरफ्तार कर दे में सफलता हासिल की है वही पिकअप वाहन में सवार अमित गुप्ता निवासी रैगांव और आशीष गौतम निवासी रे गांव थाना सिंहपुर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे।
जप्त संपत्ति का विवरण।
सतना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 60 पेटी में कुल 7,200 शीशी अनरेक्स नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप कीमत 12,24,000 रूपया, और एक बिना नम्बर की पिकअप वाहन सफेद रंग की कीमती लगभग 13,00,000 रूपया, तथा 15 नग प्लास्टिक के पुराने कैरेट अध टूटे हुये जब्त किए हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका।
अवैध नशे के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरीक्षक. शैलेन्द्र पटेल, थाना प्रभारी कोठी उप निरीक्षक. रूपेन्द्र राजपूत ,उप निरीक्षक. आर.पी. त्रिपाठी चौकी रैगांव,सउनि शैलेन्द्र डोंगरे,सउनि अमृतलाल वर्मा,प्र.आरक्षक राजेश दुबे,आरक्षक, रजनीश सिंह,आर.अमितेश जायसवाल,आर. भरत बागरी,आर.सुनील सांवरिया,आर मोहित गुप्ता,सै. वीरेन्द्र त्रिपाठी, सउनि अनिल तिवारी,प्र.आर. आशीश दुबे ,आर. रामनरेश बैगा,आर चा. मानवेन्द्र सिंह,आर.चा. मनोज गुप्ता,प्र. आर.एसएएफ विक्रम सिंह ,सउनि चा.राजेश गर्ग ,आर.एसएएफ रामकुमार यादव की सराहनीय भूमिका रही।