मध्य प्रदेश

Shahdol news, देवलोंद पुलिस ने 5 हजार ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

Shahdol news, देवलोंद पुलिस ने 5 हजार ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा ब्यौहारी अनुभाग के थानो की दिनांक 10.07.2024 को समीक्षा की गई थी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा लंबित मामलो की समीक्षा कर फरार आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारियो को विस्तृत निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में थाना देवलोंद द्वारा एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी रामसजीवन पटेल निवासी करौदिया थाना देवलोंद जिला शहडोल को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस आरोपी के विरूद्ध थाना पपौंध में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध था।

संक्षिप्त विवरण।

दिनांक 15.06.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना देवलोंद पुलिस द्वारा ग्राम सुखाड बुडवा कुदरी रोड हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी वाहन क्र0-एमपी 17 सीसी 6894 कार की चेकिंग के दौरान गांजा मिलने पर 03 आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान महफूज खान एवं रौनक हुसैन को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। तीसरा आरोपी रामसजीवन पटेल निवासी करौदिया थाना देवलोंद जिला शहडोल घटना दिनांक से फरार था। उक्त आरोपी पूर्व में भी थाना पपौंध के गांजे के एक प्रकरण में फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा थाना प्रभारी को निर्देश दिये गए थे। देवलोंद पुलिस द्वारा सतत् रूप से प्रयास जारी रखते हुए दिनंाक 25.07.2024 को उक्त आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवलोंद निरीक्षक दिलीप कुमार दाहिया के नेतृत्व में उनि हरिभान परस्ते, प्र0आर0 सुनीत मिश्रा, आरक्षक विनोद तिवारी एवं सायबर सेल से सत्य प्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button