Shahdol news, बाइक से 18 किलो गांजा परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
Shahdol news, बाइक से 18 किलो गांजा परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
आरोपियों के कब्जे से लगभग 18 किलो गांजा कीमती 1,80,000 रूपये एवं एक मोटर सायकिल जप्त।
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध नशे के तस्करों के विरूद्ध लगातार बड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सोहागपुर पुलिस ने मोटर सायकिल से ले जा रहे गांजा की बड़ी मात्रा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:- घटनाक्रम इस प्रकार है कि, सोहागपुर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति मोटर सायकिल से गांजा लेकर रीवा की ओर जा रहे हैैं। जिस पर थाना सोहागपुर एवं यातायात पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज चौराहा में वाहन चेकिंग लगाई गई थी। जिस दौरान बिना नम्बर के हीरो मोटर सायकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 18 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त सामग्री – 18 गांजा कीमती 1,80,000 रूपये एवं हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकिल (बिना नम्बरी)
गिरफ्तार आरोपी -01. करीम मोहम्मद पिता सलीम बक्श उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पथरहा थाना मउगंज जिला मउगंज एवं 02. पूजा कुशवाहा पिता विद्याराम कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी तियसिया थाना बसेदी जिला धौलपुर राजस्थान
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरी0 भूपेन्द्रमणी पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि0 शुभवंत चतुर्वेदी, प्रआर0 सुरेन्द्र पटेल, लक्ष्मी पटेल, रामनिवास पाण्डेय, मआर0 मेनिका धूमकेती एवं थाना प्रभारी यातायात निरी0 सेवाराम भगत, सउनि0 हवलदार सिंह, संतोष माझी, आर0 गया प्रसाद एवं मतीन खान की सराहनीय भूमिका रही।