Shahdol news, सीईओ जिला पंचायत ने लापरवाह पंचायत सचिव को किया निलंबित।

0

Shahdol news, सीईओ जिला पंचायत ने लापरवाह पंचायत सचिव को किया निलंबित।

 

शहडोल। जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर छोटलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया जनपद पंचायत जयसिंहनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि मे श्री छोटलाल सिंह मुख्यालय कार्याल्य जनपद पंचायत जयसिंहनगर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री सिह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगीं।

जारी आदेश में कहा गया है कि अति वर्षा होने के कारण नदी एवं नालो मे पानी का बहाव अधिक होने के कारण संदीप पटेल की ओदारी नदी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई जिसकी जांच हेतु जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत पहड़िया में भ्रमण किया गया जिसमें पूर्व सूचना होने के उपरान्त भी छोटेलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया मौका स्थल में अनुपस्थित रहे और दूरभाष पर सम्पर्क किये जाने पर मोबाइल बन्द पाया गया। आपात कालीन सेवा में श्री छोटेलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहडिया द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा प्रेषित किया गया है।
छोटलाल सिंह सचिव का उक्त कृत्य म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 का उल्लंघन होकर म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत दण्डनीय अवचार की श्रेणी में पाया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.