मध्य प्रदेश

MP news, बेरहम चाची ने बच्ची को पैरों से दबाकर पीटा दादी ने बना लिया वीडियो मामला पहुंचा थाने।

MP news, चाची नाबालिग भतीजी को जमीन पर पटक कर पीट रही थी बच्ची लगाती रही गुहार दादी बनाती रही वीडियो।

 

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक कक्षा आठवीं की छात्रा 13 वर्ष की बच्ची के साथ उसकी रिस्ते की चाची ने बेरहमी से मारपीट की है इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वाइरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला द्वारा फर्स पर गिरी लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही है बताया जाता है कि रिस्ते की चाची ने बच्ची को जमीन पर पटककर उसे पैरों के बीच दबाकर मारपीट कर रही है और बच्ची की दादी वीडियो बना रही है ने वाइरल वीडियो में दिखाई दे दिख रहा है कि बच्ची पलंग और दीवार के बीच फर्स पर गिरी है और महिला चीखते चिल्लाते हुए बच्ची को मार रही है बच्ची दया की भीख मांग रही है कि मुझे उठने दो मेरा दम खुल रहा है लेकिन महिला नहीं छोड़ रही है बच्ची की दादी की छोड़ने के लिए कह रही है तब भी चाचा बच्ची के ऊपर चढ़कर मारपीट करती रही।

बच्ची के नाना ने बीते बुधवार को डीडी नगर थाने में शिकायत दिया है और बताया कि 4 दिसंबर 2006 को बेटी की शादी रतलाम में की थी उससे दो जुड़वां लड़कियां हुईं थीं दामाद आए दिन उनकी बेटी को परेशान करता था। जिसके चलते दोनों परिवारों की सहमति से तलाक हो गया। एक बच्ची दामाद के पास रहने लगी, दूसरी को बेटी अपने साथ ले आई और तलाक के कुछ महीने बाद बेटी और दामाद दोनों ने अलग-अलग दूसरी शादी कर ली थी जो बेटी दामाद के साथ रह रही थी वह बच्ची दादा-दादी चाचा चाची के पास रहने लगी थी बच्ची के नाना ने बताया कि बच्ची का मां हरियाणा में रहती है और पिता रतलाम के पास रावटी में रहकर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते है मुझे वीडियो के जरिए देखने को मिला कि मेरी नातिन के साथ मारपीट की जा रही है मेरे द्वारा बच्ची की मां को घटना के बारे में बताया गया है और वह अपनी बेटी को लेने आ रही है।

बच्ची के नाना ने पुलिस से मांग करते हुए कहा है कि उसकी चाची के खिलाफ मामला दर्ज का कठोर कार्रवाई की जाए बच्ची का चाचा आशु टाक बजरंग दल का जिला सह संयोजक है दोनों चाचा चाची बच्ची के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं, इस मामले में डीडी नगर थाने के टीआई रवींद्र दंडोतिया ने बताया कि वीडियो 2 से 3 मह पुराना है बच्ची के नाना के शिकायत पर जांच की जा रही है फिलहाल बच्ची ठीक है जांच विवेचना में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button