Rewa News : रीवा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के तहत तैयारियाँ पूरी करने दिए निर्देश..
रीवा : कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के अनुसार समय पर तैयारियाँ पूरी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे, प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव बसामन मामा गौवंश वन्य विहार पुरवा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे, कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे आरंभ होगा,
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है, सौंपे गए दायित्व के अनुसार सभी तैयारियाँ समय पर पूरी कर लें,
कार्यक्रम स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे नोडल अधिकारी हैं, आयुक्त नगर निगम विभिन्न विभागों से समन्वय करके कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें,
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक प्रबंध करें, मुख्य समारोह स्थल पर मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के दो दलों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे,
कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम हुजूर तथा एसडीएम गुढ़ चोरहटा हवाई अड्डे एवं सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के समीप हेलीपैड निर्माण तथा कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें,
गौ-अभ्यारण्य की यज्ञशाला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, हवन तथा गौपूजन का कार्यक्रम होगा, इसके लिए संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद आवश्यक प्रबंध करें, कार्यक्रम में विभिन्न 6 विद्यालयों द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित लघु नाटिकायें प्रस्तुत की जाएंगी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें,
बैठक में कलेक्टर ने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, मंच व्यवस्था, साज-सज्जा, पेयजल की आपूर्ति, आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए,
कलेक्टर ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में तैनात रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे,
बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार जानकारी दी, बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस सहित उपचार दल तैनात रखेंगे, बैठक में अतिरिक्त 2 पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।