MP NEWS ; सुपरवाइजर ने रिसेप्शनिस्ट को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
उज्जैन। शादी का झांसा देकर होटल में रिसेप्शन का काम करने वाली युवती का शादी का झांसा देकर शोषण करने और गर्भवती होने पर गर्भपात करने के मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामले में होटल के सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
सुपवाइजर शादीशुदा होने के बाद भी छात्रा को झांसा देकर शोषण कर रहा था। नागझिरी थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा बीएससी का अध्ययन करने के साथ क्षेत्र की होटल में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करती है। 2 नवम्बर 2023 को उससे होटल खाना-खजाना के सुपरवाइजर विकास पिता बाबूलाल मोठिया निवासी ग्राम कालूहेड़ा ने पसंद करने और शादी की बात कही। उसने छात्रा को अपने झांसे में लिया और होटल के रूम में ही शारीरिक शोषण किया। वह लगातार शादी करने की बात कहते हुए उसका शोषण करता रहा। इस बीच 8 अगस्त 2024 को छात्रा के पेट में दर्द होने पर महिला चिकित्सक से जांच कराई गई।
जिसमें गभर्वती होना सामने आया। विकास का गर्भवती होने और शादी करने की बात कहीं तो वह 11 अगस्त को उपचार के बहाने छात्रा को पांड्याखेड़ी निजी क्लीनिक पर ले गया और जांच के बहाने गर्भपात करा दिया। 15 अगस्त को सुपरवाइजर विकास छात्रा को अपने साथ होटल कनकश्री लेकर पहुंचा और संबंध बनाने के बाद शादी करने से इंकार करते हुए आठ माह के बच्चे का पिता होने की बात कही। छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत नागझिरी थाने पहुंचकर की। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को विकास मोठिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (एम) में प्रकरण दर्ज कर लिया। अब सुपरवाइजर की तलाश की जा रही है। जिसका हाल मुकाम होटल हिमालय ग्रीन होना सामने आया है।