MP NEWS : 9.35 लाख की साइबर ठगी में 5 आरोपी गिरफ्तार

0

भोपाल,  शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 9.35 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को सायबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को केरल और महाराष्ट्र से पकड़ा गया है. उनके पास से चार मोबाइल फोन और चार सिमकार्ड जब्त किए गए हैं. इन आरोपियों ने सायबर जालसाजी करने वालों को अपने बैंक एकाउंट किराए पर दिए थे. प्रकरण से जुड़े तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोहेफिजा निवासी मोहम्मद जैनुल के वाट्सएप पर करन बिरला नामक युवक ने संपर्क किया था.

 

उसने जैनुल को एमपीएचडीएफसी नामक एप्लीकेशन के माध्यम से सहज सोलर नामक कंपनी में इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा दिया और विभिन्न बैंक एकाउंट में जैनुल से 9.35 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने जैनुल की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. खाता बेचने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार तकनीकी जांच के बाद सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी रियाज निवासी बड़करा, रसल निवासी कुट्टीयाडी, सचु निवासी नाडापुरम और मोहम्मद मुबासिर निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल तथा राकेश जाधव निवासी भुसावल महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है.

 

यह सभी आरोपी सायबर जालसाजों को किराए पर बैंक खाते उपलब्ध कराते थे. इसके पहले पुलिस ने इस मामले में भुसावल के ही अनिकेत दत्तात्रेय, ऋषिकेश बाविस्कर और आकाश चनाडे को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस प्रकार देते थे वारदात को अंजाम आरोपीगण लोगों को वाट्सएप पर संपर्क कर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा लाभ कमाने का झांसा देते थे. लोग जब पहली बार कंपनी में इन्वेस्ट करते तो वह मुनाफे के साथ रकम वापस कर देते हैं. बाद में बड़ी राशि इन्वेस्ट करने पर पैसा नहीं देते और एप्लीकेशन वाले खाते को ब्लाक कर देते हैं. बैंक खातो में ठगी का पैसा आने पर तुरंत ऑनलाइन अन्य बैंक खातो में ट्रांसफर कर लेते हैं और विदेशों से एटीएम के माध्यम से नगद रुपए निकाल लेते हैं.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.