MP News: अवैध रूप से खनन रहे ट्रैक्टर और हाइवा को कम्प्रेशर सहित जब्त किया पूरी जानकारी

0

रीवा जिले(Rewa district) में अवैध खनन(Illegal Mining) करने वाले माफियाओं के खिलाफ(Against the mafia) खनिज विभाग और पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई(Action) कर रही है-

टीम ने अवैध रूप से पत्थर तोड़ रहे ट्रैक्टर और गिट्टी लोड हाइवा समेत कंप्रेसर मशीन को जब्त कर लिया है रीवा जिले में खनिज विभाग और पुलिस की टीम अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. टीम ने अवैध रूप से पत्थर तोड़ रहे ट्रैक्टर और गिट्टी लोड हाइवा समेत कंप्रेसर मशीन को जब्त कर लिया है. सुरक्षा की दृष्टि से दोनों वाहनों को नौबस्ता चौकी पर खड़ा कराया गया है। टीम की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनिज माफिया में हड़कंप मच गया है.

वे चोरी-छिपे कारोबार करते हैं

रीवा के बनकुइयां सर्किल में एक सैकड़ा स्टोन क्रेशर संचालित हैं। ऐसे में कई शिकायतें एनजीटी (NGT)तक पहुंचीं. एनजीटी(NGT) के निर्देश पर जिले भर में बढ़ते प्रदूषण के कारण 32 स्टोन क्रशर पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ क्रशर संचालक चोरी छिपे इस धंधे में लगे हुए हैं। स्टोन क्रशर से जुड़े कुछ लोगों ने यहां अवैध रूप से खदानें भी बना ली हैं। यहां से गिट्टी बनाने के लिए पत्थर निकाला जाता है, जिसे माफिया उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते हैं।

सोनरा की खदान में अवैध तरीके से पत्थर तोड़े जा रहे थे

जानकारी के अनुसार बेला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी(Ultratech Cement Company) के सोनरा खदान क्षेत्र संख्या 11 में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन किया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की. मौके पर रामकलेश केवट निवासी नरौरा के कंप्रेसर पर अवैध रूप से पत्थर तोड़ते हुए पाया गया। जिस पर कंप्रेसर व ट्रैक्टर को जब्त कर कस्टम कार्रवाई की गई। वहीं रास्ते में खनिज पत्थर क्रमांक एमपी 19 एचए 3224 भी मिला, जिसके दस्तावेज जैसे पिट पास, परमिट आदि नहीं मिले। जिस पर उसे भी जब्त कर लिया गया।

हाइवा चालक से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह आदित्य स्टोन क्रशर में पत्थर ढोने का काम करता है. इस संबंध में नौबस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समय-समय पर वाहनों की चेकिंग की जाती है। पुलिस ने अवैध पत्थर खनन में लगे कंप्रेशर, ट्रैक्टर और हाइड्रोलिक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है.

 

MP News: ये क्या बोल गए नेता जी खो बैठे आप्पा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.