मध्य प्रदेश

MP News :कमलनाथ ने सीएम शिवराज को बताया ‘खनन माफिया’, कहा- काले कारोबार के मालिक हैं…

MP News :मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव(assembly elections) से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हैं. कांग्रेस (Congress) इस चुनाव में घोटालों को मुद्दा बनाकर शिवराज(Shivraj) के काले कारनामों को सामने लाने में जुटी है-

इस बीच विदिशा जिले के गंजबासौदा में पहाड़ों से हो रहे अवैध पत्थर खनन को लेकर पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj sing chouhan) पर हमला बोला है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज को खनन माफिया बताया है. खनन के काले कारोबार को उजागर करने से स्पष्ट है कि शिवराज जी ने मध्य प्रदेश को खोखला करने का संकल्प ले लिया है।”

शिवराज सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है

कमल नाथ ने आगे लिखा, ”रिपोर्ट में कहा गया है कि पहाड़ों में 12 वैध खदानें हैं, जबकि असल में 1500 अवैध खदानों से खनन हो रहा है.
यह भी पता चला है कि 400000 में एक माइन ले लो और जितना चाहो उतना माइन करो, पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के बजाय उसे पूरा संरक्षण देगी।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज से पूछे सवाल

Cm shivraj singh question to ex cm kamal nath on the ninth day what happened to the subsidy on agricultural machinery - सीएम शिवराज का नौंवा सवाल, कमलनाथ ने दिया जवाब-पद कीपीसीसी चीफ कमल नाथ ने सीएम शिवराज से सवाल करते हुए लिखा, ”पहाड़ों में इस अवैध खनन के लिए आपने कितना कमीशन लिया है?” आखिर ऐसा कौन सा दबाव है जिसके कारण वन विभाग, खनन विभाग और पुलिस सब बंधे हुए हैं? आरोप है कि राजनीतिक नेतृत्व के दबाव में अवैध खनन चल रहा है.

अगर आप विदिशा से सांसद हैं तो बताएं कि आप पर और कौन राजनीतिक दबाव बना रहा है? क्या आप प्राचीन नीलकंठेश्वर मंदिर और अन्य ऐतिहासिक इमारतों के पास अवैध खनन को बढ़ावा देकर मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक इतिहास को नष्ट करना चाहते हैं?

सीएम शिवराज को दी सलाह

शिवराज जी, मध्य प्रदेश की जनता आपको सज़ा देगी, लेकिन कम से कम अपने कार्यकाल के आखिरी महीने में इन काले कामों से पश्चाताप कर प्रायश्चित यात्रा पर निकल जाइये। आपके घोटालों, भ्रष्टाचार और कमीशन राज ने पूरे मध्य प्रदेश में अराजकता फैला दी है.

 

 

MP News:माँ और बच्चे को सांप के काटने से हुई 2 की मौत,एक की हालत गंभीर,जानें पूरा मामला

 

MP News:सतना में मेडिकल स्टोर में चली लाठियां,दुकानदार पर किया हमला,जानें पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button