MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए MP में एक और पार्टी की हुई एंट्री, जानिए
MP Assembly Election 2023: आप सभी को बता दे कि साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसी बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), मायावती की बसपा (BSP), अखिलेश यादव की सपा (SP) के बाद अब एक नई पार्टी की एंट्री हो गई है, यह पार्टी एक जनहित पार्टी (Janhit Party) है जो संघ के कुछ प्रचारकों से जुड़ी है, आइए समझते हैं कि राज्य का राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता हैं या नहीं, पढ़े पूरी खबर-
MP Vidhansabha Chunav 2023: जब जब किसी राज्य में चुनाव नजदीक आते हैं, कई पार्टियों का जन्म कई नेताओं के साथ होता है। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय दलों को भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिल जाता है, इस तरह मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) में एक नई पार्टी की एंट्री हो गई है, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), मायावती की बसपा (BSP), अखिलेश यादव की सपा (SP) के बाद अब संघ प्रचारकों से जुड़ी जनहित पार्टी (Janhit Party) राज्य में भरने जा रही है, माना जा रहा है कि इससे राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं.,
ग्वालियर में सम्मेलन
जनहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की आज ग्वालियर में बैठक होने जा रही है. दावा है कि इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं. चूंकि यह ग्रुप पूर्व संघ प्रचारकों से जुड़ा है, इसलिए संघ से जुड़े कई संगठनों के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हो सकते हैं. बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि इस पार्टी का राज्य चुनाव में क्या असर पड़ेगा.
कुछ दिनों की पार्टी
जनहित पार्टी का गठन 10 सितंबर को भोपाल में हुआ था. इसे अभय जैन सहित तीन आरएसएस प्रचारकों ने बनाया था। पता चला है कि अभय जैन लंबे समय तक इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के तौर पर काम कर चुके हैं. ऐसे में उनकी पार्टी बीजेपी को वोट कर सकती है. वे कितनी सीटों पर और कहां चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है।
क्या है राजनीतिक समीकरण?
जनहित पार्टी (पीपुल्स पार्टी) के संयोजक अभय जैन ने पार्टी के गठन के बाद पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने अपना राजनीतिक समीकरण समझाया. अभय के मुताबिक, मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान सरकार से खुश नहीं है. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि हमें कट्टर हिंदू वोट मिलेंगे जो बीजेपी के काम से खुश नहीं हैं. हम चाहते हैं कि कांग्रेस के बजाय बीजेपी के नाखुश वोट हमारे पास आएं.
MP News: चुनाव से पहले फिर से पोस्टर वार कांग्रेस के विरुद्ध पोस्टर में बोले पाकिस्तानी प्रेमी
MP News :कमलनाथ ने सीएम शिवराज को बताया ‘खनन माफिया’, कहा- काले कारोबार के मालिक हैं…