मध्य प्रदेश

MP News: चुनाव से पहले फिर से पोस्टर वार कांग्रेस के विरुद्ध पोस्टर में बोले पाकिस्तानी प्रेमी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों(Political Parties) में पोस्टर वॉर जारी है-

अब एक बार फिर पीसीसी चीफ कमल नाथ(PCC Chief Kamal Nath) के खिलाफ शहर में पोस्टर लगाए गए हैं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पोस्टर वॉर जारी है। राजनीतिक दल एक दूसरे को नीचा दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में शहर भर में कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. इसमें कांग्रेस की जन आकाश यात्रा के अभियान संग चलो चलो.. का लेकर कांग्रेस के पोस्टर में पार्टी का अचार अज्ञेय का  शामिल है।

भोपाल के एमपी नगर मेट्रो पिलर, रानी कमलापति स्टेशन के पास, 10 नंबर क्रॉसिंग, न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, बस स्टैंड, कांग्रेस कार्यालय, मनीषा मार्केट, आईएसबीटी और एमपी नगर जोन-1 क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस का पाक प्रेम शीर्षक लिखा हुआ है. नीचे लिखा है कि इमरान खान के बने चलो-चलो की नकल करके इमरान खान के गाने अपना के साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को पोस्ट किया गया है. नीचे एक QR कोड भी दिया गया है. जिसके आगे लिखा है कि पाक एजेंट कांग्रेस कैसे बनी, यह जानने के लिए स्कैन करें। इसके अलावा पोस्टर पर लिखा है कि भ्रष्टाचार नाथ कारगिल विजय का अध्याय हटाओ. भ्रष्टाचार नाथ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। कर्पशानाथ ने वंदे मातरम् पर प्रतिबंध लगाया।

कांग्रेस ने दी सफाई

चलो चलो संग को लेकर कांग्रेस नेता पहले ही सफाई दे चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि चलो, चलो संग उन्होंने भारतीय फिल्मों से लिया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी पाकिस्तानी फिल्में देख रही है इसलिए वे पाकिस्तानी गानों की कॉपी चला रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की राजस्थान सरकार के चलो, चलो संग गाने को शेयर करते हुए इसे इमरान के गाने की कॉपी बताते हुए पलटवार किया था.

नया नहीं है पोस्टर वॉर

इससे पहले शहर में कमल नाथ और कर्पशनाथ के पोस्टर लगाए गए थे। जवाब में शिवराज के घोटालेबाजों ने राज और 50 प्रतिशत, फोन पर काम के पोस्टर लगा दिए. दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर पोस्टर लगाने का आरोप लगा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कमल नाथ के भ्रष्टाचार को लेकर एक पोस्टर पोस्ट किया. इस पर कांग्रेस ने एफआईआर भी दर्ज कराई.

 

MP News : बीजेपी में एक बार फिर हुआ बगावत इस नेता ने बीजेपी छोड़ के बसपा का थामा दामन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button