MP News:रेलवे रीमॉडलिंग कार्य के कारण 30 ट्रेनें हुई रद्द,11 का बदला गया मार्ग और 4 को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
MP News:कटनी (Katni) जिले के मुड़वारा,कटनी और साउथ स्टेशन (South Station)से करीब आधा सैकड़ा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि New Katni Junction Yard में चल रहे रेलवे के रीमॉडलिंग (Remodeling) कार्य के कारण कटनी-बिलासपुर, कटनी-बीना समेत अन्य रूटों पर चलने वाली 30 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि 4 लोकल पैसेंजर ट्रेनों (Local Passenger Trains) को शॉर्ट टर्मिनेट (Short Terminate) कर रद्द कर दिया गया है-
ट्रेन नहीं मिलने से परेशान पथरिया जा रहे देवेन्द्र कुर्मी ने बताया कि हम 32 लोगों ने ट्रेन का टिकट बुक कराया है, लेकिन ट्रेन नहीं मिलने से परेशान हैं। दो बजे आये, पर गाड़ी नहीं। कल सुबह 11 बजे मिलते हैं. कटाई के लिए व्यौहारी से पथरिया जा रहे हैं, स्टेशन पर जगह नहीं होने के कारण आउटर में बैठ रहे हैं। हालांकि, भीड़ और ट्रेन की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ियों से एक जगह से दूसरी जगह जाते दिखे. वहीं, स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे कर्मचारी और अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
मुड़वारा स्टेशन प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि रेलवे के रीमॉडलिंग कार्य के कारण 16 सितंबर से ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. रेलवे ने चार लोकल पैसेंजर ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है, जिसमें चार ट्रेनों में से केवल एक 11602 मेमो का संचालन किया जा रहा है, जबकि अप और डाउन ट्रेन 18236 और 11271 को रद्द करने से मुड़वारा स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि स्टेशन परिसर में पैर रखने की जगह नहीं है. मेमो ट्रेन के रवाना होने के दौरान यात्रियों ने ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की, जिससे यात्रियों का गुस्सा देखा जा रहा है. हालांकि स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सुविधा के लिए कल से एक और मेमो ट्रेन चलाने की बात कही है|
Varanasi Cricket Stadium: पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास