चाकू से हमला करने के बाद युवक कुएं मे कूदा -घटना स्थल पर ही युवक की हुई मौत
ब्यूरो रिपोर्टSeptember 24, 2023Last Updated: September 24, 2023
1 minute read
चाकू से हमला करने के बाद युवक कुएं मे कूदा
-घटना स्थल पर ही युवक की हुई मौत
विराट वसुंधरा सीधी:-
जमोड़ी थाना अंतर्गत बंजारी गांव निवासी युवक के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर प्रौढ़ पर चाकू से हमला कर दिए,पीडि़त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकू से हमला करने के बाद आरोपी कूएं में कूद गया,जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की शांम करीब ४ बजे की है।
बताया गया कि बंजारी गांव निवासी तेजा पिता हरिनंदन गुप्ता (६०) आयुष्मान कार्ड बनवाने सीधी आया था, जहां से वापस अपने घर जा रहा था, रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर गोलू उर्फ अजीत गुप्ता द्वारा चाकू से कमर में हमला कर दिया गया। हमला करने के बाद गोलू उर्फ अजीत गुप्ता कूएं में कूद गया,चाकू के हमले से घायल तेजा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कूएं में कूदे युवक को जमोड़ी पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस मर्ग कायम विवेचना मे जुट गई है।
००००००००००००००००००
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टSeptember 24, 2023Last Updated: September 24, 2023