air fire from sand: कंपनी कर्मचारियों और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ अन्य लोगों ने की मारपीट
शहडोल. मध्य प्रदेश में रेत उत्खनन और बिक्री को लेकर विवाद जारी है. इसी कड़ी में रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों और नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य लोगों के बीच विवाद, हवाई फायर और मारपीट का मामला सामने आया है. बालू के कारोबार को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है. नपा अध्यक्ष राजन गुप्ता समेत उनके साथियों पर रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है।
को-ऑपरेटिव ग्लोबल सैंड कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी के कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और उनके सहयोगियों पर गाली-गलौज और अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है. नगर पालिका चेयरमैन राजन गुप्ता और उनके साथियों ने रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों पर मारपीट और हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित देवलोंद ब्यौहारी क्षेत्र का है। एक तरफ जहां सीएम निवेशकों की दलीलों के जरिए देश-विदेश के निवेशकों को मप्र में निवेश कराकर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेता भी इससे चूक नहीं रहे हैं।