Mauganj news:हाइवे पर जगह-जगह मवेशियों का डेरा, हादसे के हो रहे शिकार!
Mauganj news:हाइवे पर जगह-जगह मवेशियों का डेरा, हादसे के हो रहे शिकार!
देवतालाब . नेशनल हाइवे 135 पर जगह-जगह बेसहारा गौवंशों ने डेरा डाल लिया है। इसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें मवेशियों की भी जान जा रही है। रघुनाथगंज से शिवपुरा ओवरब्रिज के बीच और पटेहरा ओवरब्रिज के पास पिछले कुछ दिनों से मृत गोवंशों के शव पड़े हुए हैं, जिनसे निकल रही दुर्गंध से राहगीरों का सफर मुश्किल हो गया है।
हाईवे पर घूम रहे इन बेसहारा पशुओं के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है। आए दिन लोग इन पशुओं से टकराकर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। हालांकि शासन ने ऐसे पशुओं के संरक्षण के लिए ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों को पशु आश्रय स्थल बनाने का निर्देश दिया है, लेकिन हाईवे पर सैकड़ों मवेशी खुलेआम बैठे दिखाई देते हैं। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष हरिशंकर पांडेय ने कई बार गोवंश के संरक्षण के लिए ज्ञापन दिए और गौशालाओं को संचालित करने की मांग की है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।