MP news:छात्रा से रेप, वीडियो बना 40 दिन किया ब्लैकमेल!
MP news:छात्रा से रेप, वीडियो बना 40 दिन किया ब्लैकमेल!
सीहोर: दो नाबालिग समेत तीन छात्र गिरफ्तार, मोबाइल से वीडियो जब्त
सीहोर . सातवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के बाद 40 दिन तक ब्लैकमेल किया। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दूसरे स्कूल में 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं। पुलिस ने बताया, 11 साल की छात्रा से दो नवंबर को एक लड़के ने दुष्कर्म किया। उसके दोस्त जयंत चंद्रवंशी ने वीडियो बनाया और तीसरा निगरानी कर रहा था। आरोपी छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे, इसलिए डर से छात्रा एक माह तक किसी को नहीं बताया। पुलिस ने वीडियो जब्त किया है।