मध्य प्रदेश
MP news:नाबालिग प्रेमी युगल ने की आत्महत्या!

MP news:नाबालिग प्रेमी युगल ने की आत्महत्या!
देवास . सबलगढ़ के जंगल में पेड़ पर एक रस्सी से फंदा लगाकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों मंगलवार रात से लापता थे। परिजन अपने स्तर पर तलाश में लगे थे। गुरुवार दोपहर गांव के पास जंगल में पहाड़ी वाले क्षेत्र में किसी चरवाहे को खाकरे के पेड़ से एक ही रस्सी से फंदे पर दोनों के शव लटके दिखे। पुलिस शवों को उतरवाकर नीचे लाई और बागली में पीएम कराया। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला, किशोर की जेब से मोबाइल मिला है।