MP news, जमीनी विवाद मे महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

जमीनी विवाद मे महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
विराट वसुंधरा, ब्यूरो
सीधी:-जमीनी विवाद को लेकर एक महिला से साथ मारपीट और ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल सीधी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत में सुधार है। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलकी खुर्द गांव की है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि लीलावती जायसवाल 50 वर्ष निवासी भेलकी की बहू ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की गांव के अनिल जायसवाल, राममणि जायसवाल, बबुली जयसवाल, दयाशंकर जायसवाल और संदीप केवट मेरे खेत में आकर जबरन खेत की जुताई कर रहे थे।
ऐसे में हमारी सास लीलावती जाकर उन्हें रोक रही थी। इस दौरान इन सभी ने मिलकर पहले मारपीट किया और फिर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने महिला को कराया जिला अस्पताल में भर्ती।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके खिलाफ धारा 294,323,506,307 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ के दौरान अनिल जायसवाल ने बताया है कि यह उसका खेत है। इसलिए वह शुक्रवार को खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर के साथ गया हुआ था। इस दौरान लीलावती जबरदस्ती आकर जुताई करने से मना करने लगी। अचानक वह ट्रैक्टर के सामने आ गई जिससे उसे चोट लग गई है।
महिला अब बता रही यह घटना:-
संजय गांधी अस्पताल में भर्ती होने के बाद घायल महिला ने अपना बयान बदलकर बता रही है कि जमीन विवाद होने के कारण हम ट्रैक्टर से की जा रही जुताई को मना करने गए हुए थे। इस दौरान पांच लोगों ने मिलकर मेरे साथ पहले मारपीट किया इसके बाद हमारे प्राइवेट पार्ट में लोहे की राड डाल दिया। मैं खुद को बचाने के लिए भागी तो ट्रैक्टर चढ़ाया है।
इनका कहना हैं।
जमीनी विवाद के कारण लीलावती जायसवाल और पांच अन्य लोगों के बीच में मारपीट किया गया था। मारपीट करने वाले पांच आरोपितों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पवन सिंह थाना प्रभारी जमोड़ी जिला सीधी