समूह को लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, बदमाश हुए फरार, महिलाएं पहुंची कोतवाली थाना सीधी।
समूह को लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, बदमाश हुए फरार, महिलाएं पहुंची कोतवाली थाना सीधी।
गांव मे जाकर कर्ज दिलाने के नाम पर पीबी इंडिया निधी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने ग्रामीण महिलाओं से पैसे ऐठ कर हुए फरार।
विराट वसुंधरा, ब्यूरो
सीधी:-सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बरंमबाबा सहित अन्य गांव के महिला स्वसहायता समूह संचालको से पीबी इंडिया कंपनी के नाम पर अज्ञात युवकों द्वारा लूटपाट की गई। कर्ज दिलाने के एवज में रुपए लेने के बाद आरोपी फरार हो गया, कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीवद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बताया गया कि अज्ञात युवक द्वारा गांव में जाकर पीबी इंडिया निधी प्राइवेट लिमिटेड मुख्य शाखा लखनऊ, क्षेत्रीय कार्यालय पडैनिया के नाम पर महिला स्वसहायता समूह संचालको से एक लाख रुपए का कर्ज दिलाने, पांच हजार रुपए मासिक किश्त जमा करने व दुर्घटना पर एक हजार रुपए रोजाना दिलाए जाने का आश्वासन देकर 46 सौ रुपए की मांग की गई, जिसके झांसे में आकर करीब एक दर्जन महिलाओं द्वारा 46 सौ, 3680 रुपए से लेकर 23 सौ रुपए तक जमा कर दीं, रुपए लेने के बाद आरोपी रफूचक्कर हो गया, जिसका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। महिलाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 419,420 के तहत अपराध पंजीवद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
इनसे वसूली गई राशि-
गायत्री जायसवाल, अंजली साहू, सुनीता जायसवाल, सीताकली जायसवाल, कुशुम जायसवाल, रानी सिंह, लल्ली बहेलिया, गोमती गोस्वामी, राजकली रावत, रज्जू रावत, सुनीता रावत,शकूल कोल,मीना कोल,ललिता तिवारी, शीलू केवट,प्रतिमा केवट,चिरौजिया केवट,जीतू यादल,सुगनी कोल से वसूली की गई है।
आधार कार्ड का नबंर निकला फर्जी:-
सिटी कोतवाली थाना में जब ग्रामीण महिलाओं द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई तब पुलिस ने आधार सेंटर मे जाकर आरोपियों के आधार कार्ड नबंर की जांच कराए तो पता चला कि आधार कार्ड मे दर्ज नबंर गलत निकला,आधार कार्ड में जो नबंर दर्ज था वे नबंर का आधार कार्ड ही नहीं बना है।
बिना नबंर की मोटर साइकिल से जाते थे आरोपी:-
समूह से लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले एजेंट बिना नबंर की मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया करते थे,ग्रामीणों द्वारा मोटर साइकिल की फोटो भी खीची गई थी,जिसे पुलिस को सौंपा है,पुलिस शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खगालने मे जुट गई है।
ग्रामीणों ने बनाया आरोपियो का वीडियो:
पीबी इंडिया निधि फाइनेंस कंपनी के एजेंटो द्वारा गांव में जाकर 10 से 11 महिलाओं का समूह बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाता था, जिसके बाद महिलाओं से पैसे लिए जाते थे, महिलाओं के परिजनों द्वारा आरोपियों की वीडियो रिकार्डिंग भी कर ली गई,जिसमें आरोपी बकायदा नाम बोलकर पैसे लेते है फिर गिनकर बैंग मे डाल लेते है।ग्रामीण महिलाओं द्वारा पुलिस को आरोपियों की वीडियो भी सौंप दिया है।
ये दिलाते थे समूह से लोन:
गांव मे जाकर लोन दिलाने के नाम पर पैसे लेने वाले पीबी कंपनी के एजेंट शुभम सिंह, संतोष मौर्या,आशीष सिंह शामिल है।जिन्होंने अपना मोबाइल नबंर भी ग्रामीण महिलाओं को दिया था जिनका नबंर अब स्विच आफ आने लगा है।