विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने लगभग 25 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन।

0

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने लगभग 25 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन।

विराट वसुंधरा
रीवा । विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जनपद पंचायत रायपुर के ग्राम पंचायत डेल्ही में मेन रोड से जंजाली बाबा पहुंच मार्ग के अतिरिक्त जंजाली बाबा मंदिर में चबूतरा निर्माण एवं घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। डीएमएफ मद से 14.95 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल रोड तथा 4.11 लाख रुपए की लागत से चबूतरा निर्माण व 6.05 लाख रुपए की लागत से घाट निर्माण का कार्य कराया जाएगा।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क की माँग काफी अरसे से की जा रही थी। संकीर्ण सड़क होने के कारण आवागमन में दिक्कत होती थी। अब चौड़ी व बेहतर रोड बनने से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाईपास बनवाने का प्रयास भी किया जाएगा। श्री गौतम ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है। गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों के हो जाने से देवतालाब विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। उन्होंने क्षेत्र के विकास में सभी से सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, सरपंच सतरूप पाण्डेय, सुनील अग्निहोत्री, मोहनलाल तिवारी, मध्यप्रदेश विधानसभा के जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.