मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू बज गया चुनावी बिगुल जानिए कब कहां होंगे चुनाव..

मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू, बज गया चुनावी बिगुल, जानिए कब कहां होगे चुनाव…
विराट वसुंधरा समाचार (मध्यप्रदेश)
आज केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है आज से पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इसी के साथ इन सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि सबसे पहले मिजोरम में चुनाव होंगे मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे,
इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू..
जहां विधानसभा चुनाव होने हैं उन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं उनकी तारीखों का भी ऐलान हो गया है आदर्श आचार संहिता लगते ही अब कोई भी राजनीतिक दल लोक लुभावने वादे नहीं कर सकता और चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत जाकर चुनाव प्रचार नहीं करेंगे चुनावी बिगुल बज गया है उसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि किस राज्य में किस पार्टी को कहां पर कितनी सीटें मिलती हैं और किसके दावे सच साबित होते हैं मौजूदा सरकारें फिर से आएंगे या एंटी इनकंबेंसी का शिकार होंगी बीते 2018 में मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. इससे पहले आचार संहिता लग चुकी थी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान हुआ, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर और मिजोरम में 18 नवंबर को मतदान हुआ था और परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किया गया था,
राज्यों के विधानसभा सीट की संख्या और मतदान की तारीख..
मध्यप्रदेश में 230 सदस्यों वाली विधानसभा सीट के लिए 07 नवंबर को मतदान होगा,
40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा के लिए 07 नवंबर को मतदान कराया जाएगा,
200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा 23 नवम्बर को मतदान होगा,
90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा, के लिए 07 नवम्बर को मतदान होगा,
119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा।