breaking news: 21 जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगी मोबाइल मेडिकल यूनिट

21 जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगी मोबाइल मेडिकल यूनिट
breaking news: : मध्यप्रदेश के 21 जिलों के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के नागरिकों को अब 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट(mobile medical unit) स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। CM Dr. Mohan Yadav ने सोमवार को PM जनमन अभियान के तहत यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई। CM ने कहा कि दुर्गम और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में पहुंचकर यह यूनिट OPD, रोग निदान, उपचार और दवाइयों जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण के लिए संसाधनों(resources) की कमी नहीं होने दी जाएगी। कार्यक्रम में उप मुयमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पीएस संदीप कुमार यादव और एमडी एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह सेवाएं मिलेंगी: संचारी रोगों और मूलभूत ओपीडी सेवाएं, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया(TB, Leprosy, Malaria, Filaria) की पहचान-इलाज। प्रसव पूर्व-बाद देखभाल, उच्च जोखिम गर्भवती का चिह्नांकन, मधुमेह, हाई बीपी, गुर्दा रोगों की पहचान, शिशुओं में जन्मजात विकृतियों की जांच-इलाज, वृद्धजनों की देखभाल व आकस्मिक चिकित्सा सेवा आदि।
अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया और विदिशा(Anuppur, Ashoknagar, Balaghat, Chhindwara, Datia, Dindori, Guna, Gwalior, Katni, Mandla, Morena, Narsinghpur, Satna, Shahdol, Sheopur, Sidhi, Shivpuri, Jabalpur, Raisen, Umaria and Vidisha.)।
यूनिट में 1-1 डॉक्टर, नर्स, एएनएम/ एमपीडडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियत और फिजियोथेरेपिस्ट रहेंगे।