
ठगी के ऐसे मामलों ने बढ़ाई चिंता
Bhopal के अरेरा कॉलोनी निवासी 69 साल के बुजुर्ग को इंश्योरेंस का मैच्योरिटी अमाउंट दिलाने का झांसा देकर 22 अक्टूबर 2024 को ठगों ने 35 लाख रुपए का चूना लगाया।
Indore में 70 साल के बुजुर्ग को ठगों ने पुलिस अधिकारी बताते हुए 29 अक्टूबर 2024 को कॉल किया। गिरफ्तारी का डर दिखाकर 40 लाख रुपए हड़प लिए।
Jabalpur के 70 वर्षीय बुजुर्ग से 70 लाख रुपए की ठगी हुई। एक युवती ने 12 दिसंबर 2024 को फोन कर जाल में फंसाया। बदनाम करने की धमकी दे रुपए ऐंठे।
ujjain में घर में(at home) काम करने वाली Maid ने बुजुर्ग ज्योतिषी को जाल में फंसाया। सेक्सटॉर्सन के नाम 3 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। 28 December को मामला पुलिस तक पहुंचा।