मध्य प्रदेश
जबलपुर अधारताल से किशोरी का अपहरण
जबलपुर: अधारताल थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो वह सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। साथ ही अज्ञात के खिलाफ अपहरण की आशंका जाहिर की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।