मध्य प्रदेशलाइफ स्टाइलसिटी न्यूज

MP Liquor Ban news: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर होगा शराब बंदी, सीएम का बड़ा ऐलान.

शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर होगा शराब बंदी, सीएम का बड़ा ऐलान.

MP Liquor Ban news: Madhya Pradesh के कई जिलों में धार्मिक स्थलों(religious places) पर शराब बंदी करने का सरकार(Government) का बड़ा फैसला ऐसा करने से धार्मिक स्थलों पर सुख व शांति प्राप्त होगी जिससे कोई भी नागरिक शराब पीकर(after drinking alcohol) धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पाएगा शराब बंदी होने से कई घर उजड़ने से बच जाएंगे और कई लोगों का भविष्य भी बन जाएगा सरकार का यह फैसला घर में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी खुशी(great happiness) की खबर है जिस घर में किसी महिला का पति अगर शराब पीकर आता है तो वह अपने पत्नी पर अत्याचार करता है शराब बंदी(liquor ban) होने पर यह अत्याचार नहीं कर पाएगा इसलिए सरकार को भी शराब पर बैन कर देना चाहिए, मुख्यमंत्री मोहन यादव(Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे, इसके लिए शीघ्र ही उज्जैन(ujjain) सहित प्रदेश के अन्य धार्मिक नगरों में भी पूर्ण शराबबंदी(prohibition of alcohol) लागू की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पूरा ध्यान राज्य में धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है।

मध्य प्रदेश राज्य में CM का बड़ा ऐलान है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शराब पर पूर्ण पाबंदी(complete ban) की जाए धार्मिक स्थलों पर नागरिक अगर शराब पीकर जाता है तो वहां के साधु संत को बहुत खराब लगता है शराब पीकर आने से मंदिर की पवित्रता व सुंदरता खराब वह कलंकित होने लगती है इसलिए मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Government) ने मध्यप्रदेश का सब तरफ से विकास करने के लिए जुटी हुई हैइससे राज्य के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य का हर दृष्टि से विकास होगा। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में सिंधी कॉलोनी स्थित क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

हमारे मध्य प्रदेश राज्य में शराब बंदी करने से कई युवाओं का भविष्य बन जाएगा जिससे हमारा राज्य भी विकास(Development) की और तीव्र गति(fast pace) से बढ़ेगा शराब बंदी से कई फायदे हैंसेहत बनी रहेगी और हमारा शारीर स्वस्थ रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button