Jabalpur News: युवक पर चलाई गोली, बार – बार बचने में सक्षम युवक
युवक पर चलाई गोली, बार – बार बचने में सक्षम युवक
Jabalpur News: घमापुर थाना क्षेत्र में एक्टिवा सवार बदमाशों ने एक युवक की हत्या करने के इरादे से फायरिंग(firing) कर दी। गनीमत रही कि हमले में युवक बाल बाल बच गया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक को धमकाते हुए फरार हो गए।पुलिस ने बताया कि शुलभ पासी 35 वर्ष निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग पुताई का काम करता है।
गुरुवार(Thursday) सुबह लगभग 6 बजे टहल कर मेान्टी बाल्मीक एवं रोहित पंडित के साथ गोपाल होटल तरफ से अपने घर जा रहा था जैसे ही संजना बंेड के पास मेन रोड़ पहुॅचा तभी पीछे तरफ से एक्टिवा में तीन लड़के जिसमें शनि स्कूटी चला रहा था बीच में गुल्लू रजक(Gullu Rajak), पीछे चिन्ना बैठा था पुरानी बुराई केा लेकर साईड(side) से निकलते हुये जान से मारने की नियत से गुल्लू उर्फ रोहित रजक ने हाथ में लिये पिस्टल से उसके उपर गोली चलाई वह साईड में हो गया तो गोली साईड से निकल गयी अगर वह साईड में नहंीं होता तो गोली अवश्य ही सीने में लगती जिससे उसकी मौत हो सकती थी। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस(Police) ने रिपोर्ट(Report) पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।