Satna News: खूंथी मोहल्ले में नहीं सड़क और नाली; चेहरा देखकर सफाई करते हैं निगमकर्मी
खूंथी मोहल्ले में नहीं सड़क और नाली; चेहरा देखकर सफाई करते हैं निगमकर्मी
Satna News : सतना शहर के वार्ड 28 अंतर्गत खूंथी मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। रहवासियों(residents) का कहना है कि 100 ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनको पक्के मकान की दरकार है। प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ न मिलने के कारण पन्नी तानकर रहने को मजबूर हैं।
मुय मार्ग को छोड़कर बस्ती के अंदर रोड व नाली नहीं है। नगर निगम(Municipal council) के सफाईकर्मी चेहरा देखकर घर के सामने सफाई करते हैं। यदि रोड व नाली गंदी होने की बात कही जाती है, तो वह गुस्सा जाहिर करते हैं। रहवासियों का आरोप है कि निगम के जनप्रतिनिधि व अफसर सिर्फ भाजपाई वार्ड में विकास के काम कराते हैं। निर्दलीय पार्षद(independent councilor) होने के कारण वार्ड को नुकसान(Loss) हो रहा है। पतेरी की तरफ नाले से जुड़े क्षेत्र में सीवर का काम अंतिम चरण में चल रहा है। उमीद है कि एक-दो महीने बाद कार्य शुरू हो। तब धूल से राहत की मिलेगी।
शहर में जनता धूल फांक रही है। सीवर के कारण पूरे शहर(whole city) की सड़कें नष्ट हैं। पता नहीं कब अच्छी सड़क मिलेगी। नगर निगम(Municipal council) में अंधेरगर्दी है। कोई सुनने वाला नहीं है।
उर्मिला त्रिपाठी, कांग्रेस नेत्री
मुय मार्ग पर सड़क अच्छी है, पर अंदर सही नहीं है। समय पर सफाई नहीं की जाती है। स्वच्छता(cleanliness) के नाम पर दिखावा है। जहां जरूरत है, वहां सफाई नहीं होती है।