इंदौरमध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli news: खजूरी निवासी डॉ. शिवम पांडे का चयन ऑरोबिंदो कॉलेज इंदौर में एमडी मेडिसिन के लिए हुआ

खजूरी निवासी डॉ. शिवम पांडे का चयन ऑरोबिंदो कॉलेज इंदौर में एमडी मेडिसिन के लिए हुआ

Singrauli news: सिंगरौली जिले के ग्राम खजूरी निवासी डॉ. शिवम पांडे का चयन ऑरोबिंदो कॉलेज इंदौर में एमडी मेडिसिन के लिए हुआ है। डॉ. शिवम पांडे ने एनटीपीसी विंध्यनगर में अपनी सेवाएं दी हैं और अब वे एमडी मेडिसिन की पढ़ाई करने जा रहे हैं।

डॉ. शिवम पांडे के पिता डॉ. अनिल पांडे छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑफिसर हैं और उनकी माता रंजना पांडे शिक्षिका हैं। डॉ. शिवम पांडे(Dr. Shivam Pandey) सिंगरौली ज़िले के प्रतिष्ठित व्यक्ति पूर्व में कई वर्षों से निर्विरोध सरपंच रहे स्वर्गीय शालिक राम पांडे जी के नाती और भाजपा नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे रजनीश पांडे जी के भतीजे हैं। वे पंचायत कटौली के युवा सरपंच दीपक पांडे के भाई हैं।

 

डॉ. शिवम पांडे के परिवार में उनके छोटे दादा जी वरिष्ठ अधिवक्ता मानिक राम पांडे सिंगरौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। उनकी बड़ी बहन डॉ. शिखा इंदौर में और डॉ. खुशबू प्रयागराज में शासकीय अस्पताल मेडिकल ऑफिसर(Government Hospital Medical Officer) के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

एमडी करने के बाद डॉ. शिवम पांडे अपने जिले सिंगरौली में सेवा देना चाहते हैं। उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है। ग्राम खजूरी और पंचायत कटौली के लोगों ने डॉ. शिवम पांडे को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button