जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News: मेडिकल की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर लगेंगे जैमर

मेडिकल की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर लगेंगे जैमर

Jabalpur News: नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मेडिकल और इंजीनियरिंग(Board of Secondary Education Medical and Engineering) की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत बोर्ड परीक्षा के ऐसे संवेदनशील केंद्रों से होगी, जिनके परीक्षा को लेकर पुराने रेकॉर्ड ठीक नहीं हैं। बता दें, परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। पहली बार है जब शिक्षा मंडल(board of Education) जैमर जैसे हाईटेक(high tech) उपकरण बोर्ड स्कूल परीक्षा(board school exam) में नकल रोकने के लिए इस्तेमाल करेगा। मंडल ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह जैमर कहां-कहां लगाएगा। इसके लिए जिलों से अति संवेदनशील केंद्रों की सूची ले चुके हैं। जबलपुर से भी 5 स्कूलों के नाम जैमर लगाने के लिए प्रस्तावित हैं। प्रदेश में 25 फरवरी से 12वीं और 10वीं की 27 से परीक्षा शुरू होगी।

कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 3880 परीक्षा केंद्र है

3250 सरकारी स्कूल में
630 निजी स्कूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button