MP news, सेंधमारी कर चोरों ने की लाखों की चोरी ग्राम नीबी थाना क्षेत्र नईगढ़ी की घटना।

0

MP news, सेंधमारी कर चोरों ने की लाखों की चोरी ग्राम नीबी थाना क्षेत्र नईगढ़ी की घटना।

नईगढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम नीबी खर्रा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज में बीती दरयानी रात रामहित साकेत पुत्र भागीरथी साकेत जो वृद्धि हैं उनके घर में अज्ञात चोरों ने घर के बगल से सेंध हमारी कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं पीड़ित लोगों द्वारा बताया गया कि बीती रात वृद्ध पति-पत्नी और उनकी नातिन सो रहे थे इस दौरान घर के पीछे से सेंधमारी कर चोरों ने चोरी की है और सुबह पेटी घर के पीछे खेत में पाई गई जिसमें सोने चांदी के आभूषण और 20000 नगदी रुपए थे जो चोरों ने पार कर दिया है।

ग्रामीणों ने बताया की नईगढ़ी थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है नीबी गांव में तालाब के पास नशेड़ियों का जमघट लगता है आए दिन चोरी हो रही है और पुलिस हो रही चोरियों का खुलासा नहीं कर पा रही है गरीब वृद्ध ने बकरी बेचकर अपने नातिन की शादी के लिए जो भी गहने और नगदी रखा था चोर उठा ले गए लोगों ने बताया कि गांव के ही संत कुमार दुबे उमाशंकर उपाध्याय शतानंद मिश्रा और दीप नारायण गौतम के घर में भी चोरी की घटना घटित हो चुकी है लेकिन अब तक पुलिस ने किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया है माना जा रहा है कि नशे की प्रवृत्ति बढ़ाने के चलते असमाजिक तत्व अब अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

चोरी की घटना की शिकायत नईगढ़ी थाना में पीड़ित ने की है जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच विवेचना शुरू किया है लेकिन यह प्रक्रिया जांच विवेचना तक ही सीमित रह जाती है और चोर नहीं पकड़े जाते और लगातार चोरों की घटनाएं घटित हो रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.