भोपालमध्य प्रदेश

MP news , कांग्रेस पार्टी ने देर रात जारी की 88 प्रत्याशियों की सूची

MP कांग्रेस पार्टी ने देर रात जारी की 88 प्रत्याशियों की सूची

भोपाल ब्यूरो
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 88 प्रत्याशियों की घोषणा देर रात कर दी है।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के बागियों को भी टिकट दी है तो वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ दिमनी विधानसभा सीट से रविन्द्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों के पूर्व घोषित उम्मीदवार भी बदल दिए हैं और कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति को गोटेगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पहली लिस्ट में उनका नाम काट दिया गया था। वहीं, पिछोर विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बदल दिया है और नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भी उम्मीदवार बदल दिया है।

जानिए किसे कहां मिली टिकट।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी सूची मे जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, देवास से प्रदीप चौधरी, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव, सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिकरवार, मुरैना से दिनेश गुर्जर, दिमनी से रविन्द्र सिंह तोमर, अंबाह से देवेन्द्र सिकरवार, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, गोहद से केशव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, दतिया से राजेन्द्र भारती, पिछोर से अरविंद सिंह लोधी, गुना से पंकज कनेरिया, बीनै से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल, सागर से निधि जैन, दमोह से अजय टंडन, पन्ना से भरत मिलन पांडे, मैहर से धर्मेश घाई, रामपुर बघेलान से रामशंकर पयासी, सिरमौर से राम गरीब कोल, सेमारिया से अभय मिश्रा, देवतलाब से पदमेश गौतम, रीवा से राजेन्द्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, देवसर से वंशमानी प्रसाद वर्मा, को उम्मीदवार बनाया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button