Rewa: नामांकन की रूपरेखा तैयार, प्रत्याशी कर ले अपनी तैयारी पूर्ण

Rewa: नामांकन की रूपरेखा तैयार, प्रत्याशी कर ले अपनी तैयारी पूर्ण

0

Rewa: नामांकन की रूपरेखा तैयार, प्रत्याशी कर ले अपनी तैयारी पूर्ण

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन कलेक्ट्रेट रीवा तथा कलेक्ट्रेट मऊगंज मे जमा कर पाएंगे। विधानसभा वार्ड निश्चित किया गया है कि किस विधानसभा के प्रत्याशी किस कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर दोपहर 3 तक निर्धारित की गई है।जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो जाएगा।

कहां-कहां भरा जायेगा फार्म:
जनकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मनगवां, रीवा तथा गुढ़ विधानसभा के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करेंगे। वहीं बताया गया है कि मऊगंज तथा देवतालाब विधासभा के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय मऊगंज में जमा करेंगे।

प्रत्याशी के साथ जायेंगे 4 लोग:
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये नियम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्तियों को रिटर्निंग आफीसर कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
नामांकन पत्र के साथ निर्धारित निक्षेप राशि, शैक्षणिक योग्यता, देनदारियों, बैंक खाते तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 26 में घोषणा पत्र देना आवश्यक होगा।

नाम वापसी 2 नंबबर को:
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाँच 31 अक्टूबर को की जाएगी।
उम्मीदवार 2 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

नाम वापस करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
जारी अधिसूचना के आधार पर मतदान के लिए 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.