नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन का विस्तार अनूपपुर जं.तक की हुई मांग अंबिकापुर,चिरमिरी वालों को मिले कनेक्टिविटी।
नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन का विस्तार अनूपपुर जं.तक की हुई मांग अंबिकापुर,चिरमिरी वालों को मिले कनेक्टिविटी।
अनूपपुर ब्यूरो। काफी लंबे अरसे से शहडोल एवं सरगुजा क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधा को लेकर नागपुर तक की ट्रेन की मांग कर रहे थे।लगातार तमाम माध्यमों से जनप्रतिनिधियों तक आवाज पहुंचाई गई।लेकिन उसका असर हुआ जरूर लगभग 30 वर्षों बाद नागपुर के लिए दैनिक ट्रेन की सुविधा शहडोल से प्रारंभ की गई।जिससे शहडोल संसदीय क्षेत्र का आधे से ज्यादा हिस्सा एवं सरगुजा क्षेत्र का पूरा हिस्सा वंचित रह गया।
ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एवं 11202 शहडोल-नागपुर ट्रेन का विस्तार यदि सरगुजा क्षेत्र तक नहीं हो पा रहा तो उसे अनूपपुर जंक्शन तक भेजा जाए।एवं अंबिकापुर एवं चिरमिरी वालों को कनेक्टिविटी के लिए कोई व्यवस्था बनाई जाए।जिससे अनूपपुर जंक्शन में उक्त ट्रेन को पकड़ा जा सके।उसके समय में भी परिवर्तन करना आवश्यक है जिससे यात्रियों को उस ट्रेन का लाभ मिल सके।या फिर चल रही ट्रेन को शहडोल से नागपुर सप्ताह में चार दिन वाया अनूपपुर,पेंड्रा,उसलापुर,रायपुर,दुर्ग,गोंदिया होकर नागपुर तक चलाया जाए।शहडोल से नागपुर की दूरी 602 किलोमीटर पड़ेगी जिससे यात्री लाभान्वित होंगे।अभी ट्रेन शहडोल,उमरिया,कटनी,जबलपुर,छिंदवाड़ा होते हुए जा रही है जहां इसकी दूरी शहडोल से नागपुर तक 624 किलोमीटर पड़ रही है।
शहडोल जिले की सांसद हिमाद्री सिंह से अपेक्षा है कि उन्होंने वादा किया था की विधानसभा चुनाव के बाद इस ट्रेन को अनूपपुर जंक्शन तक बढ़ाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी।उनसे भी अपेक्षा है कि जनहित में एवं आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने पूरे संसदीय क्षेत्र को लाभान्वित करने की कोशिश करते हुए इस ट्रेन का विस्तार अनूपपुर जंक्शन तक करवाए।या फिर जनहित में शहडोल-नागपुर ट्रेन को चार दिन वाया अनूपपुर,पेंड्रा रोड, उसलापुर होकर नागपुर तक चलवाएं।शहडोल से नागपुर की दूरी भी कुल 602 किलोमीटर है।जिससे पूरे क्षेत्र के यात्री लाभान्वित होंगे।साथ ही यह भी अपेक्षा है कि सरगुजा क्षेत्र के अंबिकापुर एवं चिरमिरी क्षेत्र वासियों को लाभान्वित करने के लिए ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलवाई जाए।एवं ट्रेन के समय में परिवर्तन कर यात्रियों को लाभान्वित किया जाए।